
श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज बना विदेशी एमबीबीएस छात्रों का प्रशिक्षण केंद्र…सरकार के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करेगा संस्थान: डॉ. विवेकानंद

श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज बना विदेशी एमबीबीएस छात्रों का प्रशिक्षण केंद्र…सरकार के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन करेगा संस्थान: डॉ. विवेकानंद
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ विदेश से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले 100 छात्र-छात्राएँ अब श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, खगड़िया में एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
संस्थान के मीडिया प्रभारी श्री अमरीष कुमार ने बताया कि कल सचिवालय, पटना में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों को सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय से औपचारिक रूप से अवगत कराया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि विदेश से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत संबंधित अभ्यर्थियों को भारत में चिकित्सा प्रैक्टिस अथवा सरकारी सेवा में नियुक्ति से पूर्व किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेकानंद ने सरकार के इस निर्णय को जनहित में एक महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी तथा रोगियों की सुरक्षा और विश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सरकार के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करेगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




