खगड़िया: जिला परिषद की अधीनस्थ भूमि पर पुनः स्टॉल लगाने की मिलेगी अनुमति — कृष्णा कुमारी यादव, जिप अध्यक्ष 

खगड़िया: जिला परिषद की अधीनस्थ भूमि पर पुनः स्टॉल लगाने की मिलेगी अनुमति — कृष्णा कुमारी यादव, जिप अध्यक्ष
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/  शहर के हृदयस्थल राजेन्द्र चौक एवं इसके आसपास वर्षों से जीविकोपार्जन कर रहे फुटपाथ दुकानदारों के हित में जिला परिषद ने एक महत्वपूर्ण और मानवीय पहल करते हुए उनके पुनर्वास का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। हाल ही में नगर परिषद द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानों को हटाए जाने से ये दुकानदार बेरोजगार हो गए थे, जिससे उनके समक्ष आजीविका का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था।
गरीबों के हितैषी पूर्व विधायक श्री रणवीर यादव की उपस्थिति में फुटपाथ दुकानदारों ने जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की। दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उनकी दुकानों को हटाया गया, वहीं कुछ मामलों में पुलिस द्वारा कथित रूप से मारपीट एवं अभद्र व्यवहार भी किया गया। दुकानदारों ने कहा कि उनके पास परिवार के भरण-पोषण का कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए शनिवार को जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगड़िया के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राजेन्द्र चौक स्थित जिला परिषद की अधीनस्थ भूमि का संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती यादव ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2015–16 में अपने जिला परिषद अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान उन्होंने इन फुटपाथ दुकानदारों को निर्धारित शुल्क के आधार पर अस्थायी रूप से रोजगार हेतु पर्चा निर्गत कर जिला परिषद की खाली भूमि उपलब्ध कराई थी, ताकि वे सम्मानजनक ढंग से छोटा व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के इन निर्धन परिवारों को सड़क पर ला देना न केवल अमानवीय है, बल्कि सामाजिक न्याय की भावना के भी विपरीत है।
जिप अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में कहा कि “रणवीर–कृष्णा के लिए गरीबों का अपमान असहनीय है।” जिला परिषद ने निर्णय लिया है कि पूर्व से पर्चाधारी रहे सभी फुटपाथ दुकानदारों को विधिसम्मत एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुनः बहाल किया जाएगा तथा जिला परिषद की अधीनस्थ भूमि पर उन्हें फिर से स्टॉल लगाने की अनुमति दी जाएगी।
इस निर्णय से फुटपाथ दुकानदारों में नई आशा का संचार हुआ है। उन्होंने इस मानवीय एवं जनहितकारी पहल के लिए जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव एवं पूर्व विधायक श्री रणवीर यादव के प्रति आभार प्रकट किया है।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close