खगड़िया में 5 वर्षीय बच्चे की जटिल सर्जरी सफल… धर्मशीला हॉस्पिटल, लेप्रोस्कोपिक एंड आई सेंटर में मिला नया जीवन…चिकित्सा केवल पेशा नहीं, मानव सेवा का माध्यम – डॉ शैलेंद्र 

खगड़िया में 5 वर्षीय बच्चे की जटिल सर्जरी सफल… धर्मशीला हॉस्पिटल, लेप्रोस्कोपिक एंड आई सेंटर में मिला नया जीवन…चिकित्सा केवल पेशा नहीं, मानव सेवा का माध्यम – डॉ शैलेंद्र

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लगातार मजबूती और भरोसे का माहौल बनता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण खगड़िया स्थित धर्मशीला हॉस्पिटल ,लेप्रोस्कोपिक एंड आई सेंटर हॉस्पिटल में देखने को मिला, जहां भागलपुर निवासी 5 वर्षीय केशव कुमार के पेट में बने मैजिनेटिक सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया गया।

वरीय चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने अपनी अनुभवी मेडिकल टीम के साथ इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अमृत कुमार की भी अहम भूमिका रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केशव कुमार के पेट में लंबे समय से सूजन और परेशानी थी। बच्चे के परिजन पहले उसे नवगछिया ले गए, जहां से हालत को गंभीर बताते हुए बेगूसराय रेफर किया गया। इसके बाद बच्चे को पटना एम्स (AIIMS पटना) ले जाया गया, लेकिन वहां से इलाज की स्पष्ट दिशा न मिलने पर परिजन बच्चे को लेकर वापस घर लौट आए। इसी दौरान किसी परिचित के माध्यम से परिजनों को खगड़िया के धर्मशीला हॉस्पिटल, लेप्रोस्कोपिक एंड आई सेंटर  के बारे में जानकारी मिली। उम्मीद के साथ बच्चे के पिता केशव को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के पेट में काफी बड़ा और जटिल मैजिनेटिक सिस्ट है, जिसे ऑपरेशन द्वारा निकालना आवश्यक था। इसके बाद पूरी चिकित्सकीय तैयारी के साथ ऑपरेशन किया गया। वरीय सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई इस सर्जरी में जटिल सिस्ट को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया का कुशल प्रबंधन डॉ. अमृत कुमार द्वारा किया गया, जिससे पूरी प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित रही। इस सफल ऑपरेशन में हॉस्पिटल के ओटी स्वास्थ्य कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ओटी टीम में राजीव, अमित, प्रिंस, सीनू, नूतन, रमेश, दीपक, लक्ष्मण, कौशल और अंकित शामिल थे, जिनके बेहतर समन्वय और सतर्कता से सर्जरी सफल हो सकी।

ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों ने धर्मशीला लेप्रोस्कोपिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बड़े शहरों में भटकने के बाद खगड़िया में ही उनके बच्चे को नया जीवन मिला। स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि धर्मशीला हॉस्पिटल लेप्रोस्कोपिक एंड आई सेंटर की यह सफलता खगड़िया जिले में बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमाण है। इससे यह भी संदेश जाता है कि अब गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज जिले में ही संभव हो रहा है। वरीय सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा का माध्यम है। एक छोटे बच्चे के जीवन से जुड़ा मामला था, इसलिए हमारी पूरी टीम ने इसे अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी समझकर पूरी निष्ठा के साथ सर्जरी की। जटिल सिस्ट होने के बावजूद सफल ऑपरेशन किया गया। बच्चे की स्थिति अब सामान्य है। हमारा प्रयास यही है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने जिले में ही सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close