लोकसभा में गरजी खगड़िया की आवाज़…एनएच-31 फोर लेन और एनएच-107 पर सांसद राजेश वर्मा की निर्णायक पहल…गडकरी का 10 दिनों में कैबिनेट मंजूरी का बड़ा ऐलान

लोकसभा में गरजी खगड़िया की आवाज़…एनएच-31 फोर लेन और एनएच-107 पर सांसद राजेश वर्मा की निर्णायक पहल…गडकरी का 10 दिनों में कैबिनेट मंजूरी का बड़ा ऐलान

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया के लोकप्रिय युवा सांसद श्री राजेश वर्मा ने गुरुवार 18 दिसंबर 20 को लोकसभा में अपने क्षेत्र से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के समक्ष खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल स्थिति और लंबित परियोजनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने कहा कि पटना से बेगूसराय तक फोर लेन सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन इसके आगे खगड़िया से पूर्णिया तक की सड़क अत्यधिक दबाव वाली है, जिस पर रोज़ाना भारी यातायात रहता है। उन्होंने माननीय मंत्री से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को फोर लेन में परिवर्तित करने का कार्य कब तक प्रारंभ होगा। इस पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने सदन में आश्वासन दिया कि खगड़िया–पूर्णिया फोर लेन परियोजना को 10 दिनों के भीतर कैबिनेट से स्वीकृति दिलाई जाएगी तथा शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इसके साथ ही सांसद महोदय ने एनएच-107 (महेशखूंट–बेलदौर–मधेपुरा–पूर्णिया–मुरलीगंज) सड़क परियोजना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को वर्ष 2018 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक इसका कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। यह सड़क खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के परबत्ता, बेलदौर एवं सिमरी बख्तियारपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरती है।
सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने कहा कि एनएच-107 के पूर्ण होने से खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में यात्रा सुगमता, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी, साथ ही कोसी अंचल के समग्र विकास को बल मिलेगा।
माननीय मंत्री ने इस विषय पर भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देने का आश्वासन दिया।
खगड़िया की जनता ने सांसद श्री राजेश वर्मा जी की इस सशक्त पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही क्षेत्र को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। वही
सांसद श्री राजेश वर्मा  ने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनता लंबे समय से जर्जर और अत्यधिक दबाव वाली सड़कों की समस्या झेल रही है। पटना से बेगूसराय तक फोर लेन का निर्माण हो चुका है, लेकिन खगड़िया से पूर्णिया तक का मार्ग अब भी फोर लेन से वंचित है, जबकि इस सड़क पर प्रतिदिन भारी वाहनों का आवागमन होता है। इसे फोर लेन बनाना क्षेत्र की आवश्यकता ही नहीं, बल्कि मजबूरी है। मुझे प्रसन्नता है कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने इस परियोजना को 10 दिनों के भीतर कैबिनेट से स्वीकृति देने और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।उन्होंने आगे कहा की इसी तरह एनएच-107 (महेशखूंट–बेलदौर–मधेपुरा–पूर्णिया–मुरलीगंज) परियोजना वर्ष 2018 से लंबित है, जो मेरे लोकसभा क्षेत्र के परबत्ता, बेलदौर और सिमरी बख्तियारपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाकों से होकर गुजरती है। इस सड़क के पूरा होने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मैंने माननीय मंत्री जी से आग्रह किया है कि इस परियोजना के कार्य में शीघ्रता लाई जाए, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया है। मैं खगड़िया की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि उनके हितों और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मैं लगातार संसद और सरकार के हर मंच पर आवाज़ उठाता रहूँगा और इन दोनों परियोजनाओं को धरातल पर उतारने तक संघर्ष जारी रहेगा।

 

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close