
खगड़िया: खेल संस्कृति सामाजिक समरसता के साथ आर्थिक उन्नति का भी माध्यम है : सदर विधायक

खगड़िया: खेल संस्कृति सामाजिक समरसता के साथ आर्थिक उन्नति का भी माध्यम है : सदर विधायक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / शहर के कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीते सोमवार को रोमांचक मोड़ पर समाप्त हुआ, जहां के के एम कॉलेज, जमुई की टीम ने मेजबान कोशी कॉलेज को दो विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोशी कॉलेज की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 236 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाज हर्षित आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 121 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि प्रिंस कुमार ने 47 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेएम कॉलेज, जमुई की टीम ने बेहतरीन टीम वर्क का परिचय देते हुए 28 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से मोहित कुमार ने 74 रन की अहम पारी खेली, वहीं राज वर्मा ने दबाव में नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने विजेता टीम के कप्तान सौरभ सिंह चौहान को ट्रॉफी प्रदान की। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के मोहित कुमार को दिया गया।प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कोशी कॉलेज के ऑलराउंडर प्रिंस कुमार को प्रदान किया गया।
वहीं सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय और मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
उन्होंने कहा कि खेल संस्कृति न केवल सामाजिक एकरूपता का परिचायक है, बल्कि यह आर्थिक उन्नति का भी सशक्त मार्ग है। आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी आर्थिक रूप से सशक्त हैं। विधायक ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी निरंतर मेहनत करें, हम आपके साथ हैं। वहीं कोशी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कपिलदेव महतो ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, कर्मियों, आयोजकों एवं खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विश्वविद्यालय की ओर से नॉर्थ जोन एवं ईस्ट जोन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल एवं धर्मेंद्र महतो, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मन्टून, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रसाद सिंह, प्रो. डॉ. जयनंदन सिंह, आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मो. हुमायुं अख्तर, आयोजन सचिव प्रभात कुमार, खेल सचिव मिथिलेश कुमार, क्रीड़ा उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, ललितेश्वर कुमार, धीरज कुमार, डॉ. कुमार बलवंत सिंह, डॉ. योगेश चन्द्र गुप्ता, आशुतोष कुमार भारती, डॉ. छवि, डॉ. शितांशु पाण्डेय, डॉ. मनीष कुमार, संतोष रॉय, शशि शेखर श्रीवास्तव, डॉ. इन्द्रभूषण सिंह कुशवाहा,विनय कुमार पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




