
खगड़िया: एम.एस.आर. सैनिक स्कूल में सत्र 2026–27 के लिए नामांकन शुरू…नर्सरी से यू.के.जी. तक छात्राओं का नामांकन निःशुल्क – डायरेक्टर

खगड़िया: एम.एस.आर. सैनिक स्कूल में सत्र 2026–27 के लिए नामांकन शुरू…नर्सरी से यू.के.जी. तक छात्राओं का नामांकन निःशुल्क – डायरेक्टर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एम.एस.आर. सैनिक स्कूल, खगड़िया में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए क्लास नर्सरी से नवम (9वीं) तक नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह विद्यालय सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित अंग्रेज़ी माध्यम सह-शिक्षा विद्यालय है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के लिए जिले भर में अपनी अलग पहचान रखता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि नर्सरी से यू.के.जी. तक की छात्राओं के लिए नामांकन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। यह पहल बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री सुमन कुमार एवं प्रिंसिपल श्रीमती शालू राज ने संयुक्त रूप से बताया कि एम.एस.आर. सैनिक स्कूल का उद्देश्य छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नैतिक मूल्य, नेतृत्व क्षमता और सर्वांगीण विकास प्रदान करना है। विद्यालय में अनुभवी एवं समर्पित शिक्षकों द्वारा पठन-पाठन कराया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लड़के एवं लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास (होस्टल) की सुविधा, आधुनिक कंप्यूटर एवं विज्ञान प्रयोगशाला, समृद्ध पुस्तकालय, सीसीटीवी कैमरे से लैस 24×7 सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन, तथा जीपीएस युक्त परिवहन सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय में छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु परेड, खेलकूद, योग, नृत्य, संगीत, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही नियमित अभिभावक-शिक्षक बैठक, व्यक्तिगत काउंसलिंग सत्र एवं अनुशासित शैक्षणिक वातावरण विद्यालय की प्रमुख विशेषता है।
प्रिंसिपल शालू राज ने जिले के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु समय रहते विद्यालय में नामांकन कराएं और एम.एस.आर. सैनिक स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठाएं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि सीमित सीटों को देखते हुए नामांकन पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय भविष्य की कामना की गई।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




