नगर परिषद खगड़िया में पीएम स्वनिधि योजना को मिल रहा नया आयाम… नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल..

 

नगर परिषद खगड़िया में पीएम स्वनिधि योजना को मिल रहा नया आयाम… नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। यह कार्य नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में निरंतर और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है, जिससे शहरी गरीब और छोटे व्यवसायियों को सीधा लाभ मिल रहा है।
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे दुकानदारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे बिना किसी बिचौलिया के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। योजना के अंतर्गत पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को ₹15,000 तक का बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही समय पर ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सालाना ₹2,400 तक कैशबैक तथा नियमित भुगतान करने वाले लाभुकों को अगली बार अधिक राशि का ऋण दिए जाने का प्रावधान है।
नगर परिषद खगड़िया द्वारा योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे। नगर सभापति ने स्पष्ट कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो रही है और इससे उनकी आमदनी बढ़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी मजबूत हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद खगड़िया का प्रयास है कि सभी पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को नगर परिषद कार्यालय के माध्यम से सरल, पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया के तहत योजना का लाभ मिले। किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या बिचौलियागिरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय स्ट्रीट वेंडर्स ने भी नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से उन्हें न केवल आर्थिक सहयोग मिला है, बल्कि आत्मसम्मान के साथ व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है।
नगर सभापति अर्चना कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद खगड़िया द्वारा चलाई जा रही यह पहल शहरी गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close