
मां कात्यायनी मंदिर समीप शिव-शक्ति धाम का भूमि पूजन… उमड़ा जनसैलाब…गुरुकुल, अस्पताल, वृद्धाश्रम और पर्यावरण केंद्र से सुसज्जित होगा शिव-शक्ति धाम- डॉ विवेकानंद

मां कात्यायनी मंदिर समीप शिव-शक्ति धाम का भूमि पूजन… उमड़ा जनसैलाब…गुरुकुल, अस्पताल, वृद्धाश्रम और पर्यावरण केंद्र से सुसज्जित होगा शिव-शक्ति धाम- डॉ विवेकानंद …
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/खगड़िया जिले को धार्मिक एवं पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मां कात्यायनी मंदिर, धमारा घाट के समीप शिव-शक्ति धाम के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह सोमवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
भूमि पूजन से पूर्व ट्रस्ट सदस्यों द्वारा मां कात्यायनी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, हवन एवं आरती के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बताया गया कि प्रस्तावित शिव-शक्ति धाम के गर्भगृह में भगवान शंकर एवं सती महारानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि मंदिर के शिखर पर ध्यानमग्न भगवान शिव विराजमान होंगे।
डॉ विवेकानंद ने बताया कि शिव-शक्ति धाम परिसर में भविष्य में गुरुकुल, अनाथालय, वृद्धाश्रम, निःशुल्क चिकित्सालय, वनस्पति औषधालय एवं पर्यावरण संरक्षण केंद्र की स्थापना की भी योजना है। ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि खगड़िया जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित कर उन्हें आपस में जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट तैयार करने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य किया जाएगा। पुराने मां कात्यायनी मंदिर और शिव-शक्ति धाम के बीच लगभग 600 मीटर की दूरी है, जहां बीच से नदी प्रवाहित होती है। भविष्य में यहां रोपवे, ग्लास ब्रिज अथवा लक्ष्मण झूला जैसे आकर्षक पर्यटन विकास कार्य किए जाने की संभावना जताई गई है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिव-शक्ति धाम को खगड़िया की धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अभय कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, ट्रस्टी सुनील छैला बिहारी, डॉ विवेकानंद, अमरीश कुमार, नागेंद्र सिंह त्यागी, कृष्णानंद यादव, अभय कुमार, गुड्डू चंदन यादव, गेनधारी यादव, आमोद यादव, अवधेश यादव, संगम, प्रसनजीत कुमार, प्रफुल्ल चंद्र घोष, विजय सिंह, विजय यादव, मंटू यादव, इंजीनियर धर्मेंद्र, सुनील चौरसिया, शंकर शर्मा, सूर्य नारायण, राजेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




