
आस्था, संस्कृति और विकास का संगम: मां कात्यायनी मंदिर समीप बनेगा भव्य शिव–शक्ति धाम… 15 दिसंबर को भूमि पूजन…

आस्था, संस्कृति और विकास का संगम: मां कात्यायनी मंदिर समीप बनेगा भव्य शिव–शक्ति धाम… 15 दिसंबर को भूमि पूजन…
खगड़िय कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट द्वारा एक ऐतिहासिक एवं भव्य मंदिर का निर्माण मां कात्यायनी मंदिर, धमारा घाट के समीप किया जा रहा है। इस पावन परियोजना के शुभारंभ हेतु 15 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 9:00 बजे भव्य भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं निर्माण कार्य से जुड़े सभी नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि जयपुर एवं कोलकाता के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं मूर्तिकारों द्वारा कई एकड़ भूमि में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव द्वारा सती महारानी के जलते शरीर को हाथ में लिए हुए स्वरूप की प्रतिमा स्थापित होगी, जबकि मंदिर के ऊपरी भाग में ध्यानावस्था में भगवान शिव की दिव्य प्रतिमा विराजमान होगी। मंदिर परिसर के साथ-साथ ध्यान केंद्र (मेडिटेशन सेंटर), अनाथालय, गुरुकुल, वृद्धाश्रम, अस्पताल, तथा वन औषधीय संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण केंद्र के विकास की भी योजना है। इसके अतिरिक्त जिले के संभावित पर्यटन स्थलों को विकसित कर उन्हें आपस में जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट तैयार करने की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य किया जाएगा। पुराने मंदिर से नए मंदिर को जोड़ने हेतु रोप-वे, ग्लास ब्रिज अथवा लक्ष्मण झूला निर्माण की भी योजना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि दोनों मंदिरों के मध्य से नदी प्रवाहित होती है, जिससे यह परियोजना और भी आकर्षक बनेगी। यह महान एवं जनहितकारी कार्य जनसहयोग से संपन्न किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से—सिने कलाकार सुनील छैला बिहारी, डॉ. विवेकानंद, विधायक श्री बाबूलाल शौर्य, नागेंद्र सिंह त्यागी, श्री प्रफुल्ल चंद्र घोष, अमरीष कुमार, कृष्णानंद यादव (मुखिया), अभय कुमार गुड्डू, भूमि दाता श्री गेन्धारी यादव, श्री प्रसेनजीत कुमार, अजय प्रभाकर, चंद्रभूषण साह, अवधेश यादव संगम, सौरभ कुमार सहित अन्य ट्रस्टी शामिल हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




