
19 दिसंबर को खगड़िया में सजेगा भव्य श्याम दरबार.. निशान यात्रा व भजन संध्या का होगा आयोजन

19 दिसंबर को खगड़िया में सजेगा भव्य श्याम दरबार.. निशान यात्रा व भजन संध्या का होगा आयोजन ..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया में श्याम भक्तों के लिए एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। 19 दिसंबर, शुक्रवार को चाकर श्याम के तत्वावधान में मनुहार–2 में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी, जब बालाजी फार्मा, मील रोड से भव्य निशान यात्रा एवं आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रद्धालुओं को बाबा श्याम की भक्ति में रंगती हुई अशोका होटल के फील्ड तक पहुंचेगी। निशान यात्रा के दौरान श्याम नाम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।संध्या 6 बजे विधिवत बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। इसके पश्चात बिहार के बाहर से आए ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा मधुर श्याम भजनों की प्रस्तुति होगी, जिसमें “हारे के सहारे” की गूंज पर श्रद्धालु भक्ति में झूमते नजर आएंगे।
आयोजकों के अनुसार यह दरबार श्याम प्रेमियों के लिए आस्था, सेवा और समर्पण का संदेश लेकर आएगा। कार्यक्रम में नगर सहित दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी भक्तों से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




