
खगड़िया के SLC मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों ने पहना श्वेत-कोट… हिप्पोक्रेटिक शपथ के साथ शुरू हुआ डॉक्टर बनने का सफर

खगड़िया के SLC मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों ने पहना श्वेत-कोट… हिप्पोक्रेटिक शपथ के साथ शुरू हुआ डॉक्टर बनने का सफर…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार को श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज, खगड़िया में सादे लेकिन गरिमामय समारोह के बीच एमबीबीएस प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को चिकित्सा परंपरा के अनुरूप श्वेत-कोट पहनाकर हिप्पोक्रेटिक ओथ (चिकित्सकीय शपथ) दिलाई गई। यह शपथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. (प्रो.) उमाशंकर सिंह ने दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान छात्रों को मरीजों की गोपनीयता बनाए रखने, बिना किसी प्रकार की हानि पहुँचाए तथा बिना भेदभाव के जीवनभर सेवा-भाव से चिकित्सा करने का संकल्प दिलाया गया।
ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष एनएमसी द्वारा कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की मान्यता प्रदान की गई है। एस.एल.सी. मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अब तक डेढ़ सौ से अधिक चिकित्सक अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. ज्ञान भूषण, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सीमा राय तथा उप-प्राचार्य डॉ. जाहिद इक़बाल ने अपने आशीर्वचन एवं प्रेरक संदेश दिए। समारोह का संचालन डॉ. शमा फ़िरदौस रब्बानी ने किया। समारोह में मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन द्वारा कॉलेज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सहयोगियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में ई. उदय कुमार, विमल कुमार गुप्ता, नागेंद्र सिंह त्यागी, विशेश्वर यादव, पतंजलि योगपीठ के मिथिलेश्वर सिंह, सैनिक ट्रेडर्स के संजय जी, सैनिक रेस्टोरेंट के राहुल, कर्मवीर जी, अवधेश यादव संगम, डॉ. सुभित, सीताराम पंडित, हरजीत सिंह चहर, विभूति सिंह, विजय यादव, राजकुमार, गुरु जी, अभिलाषा जी तथा फर्नीचर व्यवसायी विभूति यादव,मोनू (यूपी) शामिल थे। इस अवसर पर संरक्षिका डॉ. रीना रूबी, प्रबन्धक डॉ. अमर सत्यम, एंव ई. धर्मेंद्र, विवेक उमराव ग्लेंडेनिंग, मिडिया प्रभारी अमरीष कुमार,रोगी कल्याण के पी.सी. घोष, डॉ. रणजीत कुमार, डॉ. प्रिया, डॉ. शशि, डॉ. प्रगति, डॉ. रवि सागर, डॉ. अफरोज़ आलम, डॉ. सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




