
खगड़िया–पूर्णिया फोर लेन को मिलेगी जल्द मंजूरी…नितिन गडकरी से सांसद राजेश वर्मा की महत्वपूर्ण मुलाक़ात

खगड़िया–पूर्णिया फोर लेन को मिलेगी जल्द मंजूरी…नितिन गडकरी से सांसद राजेश वर्मा की महत्वपूर्ण मुलाक़ात…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ पूर्वी बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण खगड़िया–पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-31) के फोर लेन निर्माण को केंद्र सरकार जल्द मंज़ूरी दे सकती है। खगड़िया के लोकप्रिय एवं युवा सांसद श्री राजेश वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर इस परियोजना को आगामी कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। मुलाक़ात के दौरान सांसद वर्मा ने मंत्री गडकरी को विस्तृत रूप से बताया कि वर्तमान में मार्ग के सिंगल लेन होने के कारण जाम, दुर्घटनाएँ और परिवहन में देरी जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि एनएच-31 पूर्वी भारत की जीवनरेखा है, जहाँ प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क की संकीर्णता के कारण यह क्षेत्र लंबे समय से दुर्घटना-प्रवण बन चुका है। सांसद के प्रस्तुतीकरण के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि “खगड़िया–पूर्णिया फोर लेन परियोजना को आगामी कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दी जाएगी और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इस आश्वासन के बाद खगड़िया एवं पूरे सीमांचल क्षेत्र में उत्साह और उम्मीद का माहौल बन गया है।
परियोजना के प्रमुख लाभ
● सड़क दुर्घटनाओं में कमी : फोर लेन बनने से आमने-सामने की टक्कर और ओवरटेकिंग दुर्घटनाओं में भारी कमी आएगी। यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम होगी।
● तेज आवागमन और समय की बचत: विस्तृत सड़क से वाहन गति बढ़ेगी, जिससे खगड़िया से पूर्णिया तक यात्रा समय काफी घटेगा। क्षेत्रीय संपर्कता मजबूत होगी।
● आर्थिक गतिविधियों में तेजी: यह मार्ग खगड़िया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों के व्यापार का मुख्य केंद्र है। फोर लेन बनने से
– माल ढुलाई तेज और सस्ती होगी
– उद्योग एवं व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा
– स्थानीय अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा
● बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन : निर्माण कार्य के दौरान और उसके बाद आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर खुलेंगे।
● स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं तक तेज पहुंच : पूर्णिया एक प्रमुख स्वास्थ्य और शिक्षा हब है। फोर लेन बनने से खगड़िया व आसपास के लोगों को बेहतर सेवाओं तक शीघ्र पहुंच मिलेगी। किसानों को अपने उत्पाद बड़े बाजारों तक ले जाने में आसानी होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
सुरक्षा और विकास का नया द्वार — सांसद वर्मा
सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह परियोजना केवल सड़क निर्माण नहीं, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा, समृद्धि और संपूर्ण विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से यह महत्वपूर्ण परियोजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी और आने वाले वर्षों में खगड़िया–पूर्णिया मार्ग पूर्वी बिहार की सबसे आधुनिक सड़क के रूप में विकसित होगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




