
12 दिसंबर को SLCMC में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन…नए छात्र पहनेंगे सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक ‘सफेद कोट’ : डॉ विवेकानंद

12 दिसंबर को SLCMC में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन…नए छात्र पहनेंगे सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक ‘सफेद कोट’ : डॉ विवेकानंद
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज एवं शहीद प्रभुनारायण मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, खगड़िया में आगामी 12 दिसंबर 2025 को MBBS बैच 2025 के विद्यार्थियों के लिए भव्य व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में नए मेडिकल छात्र पहली बार सफेद कोट धारण कर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी औपचारिक प्रवेश यात्रा की शुरुआत करेंगे। व्हाइट कोट सेरेमनी चिकित्सा शिक्षा जगत में एक अत्यंत महत्वपूर्ण, प्रेरणादायी और भावनात्मक क्षण माना जाता है। सफेद कोट न सिर्फ एक परिधान है, बल्कि यह सेवा, संवेदना, ईमानदारी, अनुशासन और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
मीडिया प्रभारी अमरीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि व्हाइट कोट धारण करना केवल मेडिकल करियर की शुरुआत नहीं है, बल्कि समाज के प्रति एक आजीवन जिम्मेदारी स्वीकार करने जैसा है। मरीजों की सेवा और मानवता की भलाई ही एक अच्छे डॉक्टर की सच्ची पहचान होती है। उन्होंने बताया कि यह समारोह विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, चिकित्सा के आदर्शों और पेशेवर व्यवहार के प्रति जागरूकता विकसित करने का माध्यम बनता है। कार्यक्रम के दौरान नए छात्रों को चिकित्सा पेशे की शपथ भी दिलाई जाएगी। कॉलेज के प्रबंधन, फैकल्टी और संस्थापक डॉ. विवेकानंद इस सेरेमनी को मेडिकल विद्यार्थियों के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण शुरुआत बताते हैं। कॉलेज का उद्देश्य केवल डॉक्टर बनाना नहीं, बल्कि ऐसे संवेदनशील और जिम्मेदार चिकित्सक तैयार करना है जो समाज और मानवता की सेवा को सर्वोपरि रखें।
यह कार्यक्रम 12 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से कॉलेज कैंपस में आयोजित किया जाएगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




