
नगर परिषद खगड़िया की ओर से जनहित में जारी : शहर के हर मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम में समान रूप से मिलेगी स्वच्छता–सेवा : नगर सभापति

नगर परिषद खगड़िया की ओर से जनहित में जारी :
शहर के हर मांगलिक व धार्मिक कार्यक्रम में समान रूप से मिलेगी स्वच्छता–सेवा : नगर सभापति
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के किसी भी वार्ड में होने वाले मांगलिक, धार्मिक अथवा पारिवारिक कार्यक्रम जैसे विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, पूजन-अनुष्ठान, श्राद्धकर्म, तेरहवीं, पिंडदान आदि को स्वच्छ, सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर सभापति ने स्पष्ट कहा कि नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सभी सेवाएं सफाई व्यवस्था, कचरा उठाव, चूना–ब्लीचिंग का संयुक्त छिड़काव, विशेष सफाई अभियान तथा आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मी की तैनाती गरीब और अमीर, दोनों के लिए समान रूप से उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि जनता का हर शुभ कार्य नगर परिषद का भी कर्तव्य है। हर परिवार को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम तय समय सीमा के भीतर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी और पूरे क्षेत्र की सफाई कर कार्यक्रम के अनुरूप बेहतर वातावरण तैयार करेगी।
नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि नगर परिषद 24 घंटे नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है। किसी भी वार्ड में छोटा या बड़ा कार्यक्रम हो, टीम बिना देर किए अपने कर्तव्यों का पालन करेगी। संक्रमण रहित वातावरण के लिए चूना–ब्लीचिंग का संयुक्त छिड़काव हर कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से किया जाता है ताकि किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य जोखिम न रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि कार्यक्रम की सूचना समय पर दें, ताकि टीम समयानुसार तैयारी कर सके। कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूचना पर लापरवाही न बरती जाए और हर कॉल को तुरंत प्राथमिकता दी जाए। शहर की बढ़ती जनसंख्या और मोहल्लों के विस्तार को देखते हुए नगर परिषद ने अतिरिक्त सफाई टीमें भी नियुक्त की हैं, जो कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों, गलियों और पड़ोसी क्षेत्रों में भी स्वच्छता सुनिश्चित करती हैं। कार्यक्रमों के बाद विशेष सफाई अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को पुनः स्वच्छ किया जाता है ताकि कोई अवशेष या गंदगी न रहे। नगर परिषद ने यह भी कहा कि स्वच्छता सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि नागरिकों का भी दायित्व है। समय पर सूचना और सहयोग से शहर की व्यवस्था और सुचारू होगी।स्वच्छ वातावरण हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता की पहचान है। नगर परिषद ने सभी वार्ड पार्षदों, मोहल्ला प्रतिनिधियों और समितियों से आग्रह किया कि वे इस व्यवस्था को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ और हर सूचना तुरंत नगर परिषद तक पहुंचाए।
नागरिक किसी भी सहायता या कार्यक्रम की सूचना के लिए सीधे नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा (मो. 9430238691) से संपर्क कर सकते हैं। हर कॉल को प्राथमिकता पर लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद का स्पष्ट संदेश है—स्वच्छ शहर ही स्वस्थ समाज की पहचान है। जनसेवा ही हमारा संकल्प है और खगड़िया का हर नागरिक हमारी जिम्मेदारी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




