
पूर्व जिप अध्यक्ष सुशीला देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर उमड़ा स्नेह- श्रद्धा का सैलाब……जनसेवा की विरासत को किया नमन…पुत्र सुशांत- डॉ सलिल ने मां सुशीला देवी की जनसेवा और संघर्ष को बताया अमर धरोहर…

पूर्व जिप अध्यक्ष सुशीला देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर उमड़ा स्नेह- श्रद्धा का सैलाब……जनसेवा की विरासत को किया नमन…पुत्र सुशांत- डॉ सलिल ने मां सुशीला देवी की जनसेवा और संघर्ष को बताया अमर धरोहर…
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ भरत नगर चुकती, मानसी स्थित एनएच-31 के मां कात्यायनी एचपी पेट्रोल पंप परिसर में रविवार को पूर्व सांसद श्रद्धेय रामशरण यादव की पुत्रवधू एवं जिले की प्रख्यात जननेता स्वर्गीय सुशीला देवी की सातवीं पुण्यतिथि बड़ी श्रद्धा, गरिमा और स्मृतियों के सौम्य वातावरण के बीच आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता भारती ने की, जबकि संचालन पत्रकार सिकंदर वक्त आज़ाद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुशीला देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनकी कार्यसंस्कृति आज भी हमें प्रेरित करती है— विधायक बबलू मंडल
सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सुशीला देवी के सरल स्वभाव और सार्थक जनसेवा ने लोगों के बीच एक भरोसे का वातावरण बनाया।हम उनकी कार्यसंस्कृति को अपनाते हुए धरातल पर विकास कार्यों को गति देंगे,” उन्होंने कहा। गरीबों की सेवा ही उनके जीवन का मंत्र था— जदयू नेता सुशांत यादव…

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और प्रसिद्ध अभिनेता डॉ. सलील यादव ने कहा कि मां सुशीला देवी संत कबीर के ‘ढाई आखर प्रेम’ की साकार प्रतिमूर्ति थीं। उन्होंने परिवार ही नहीं, पूरे समाज को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया। उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाना हमारा संकल्प है।
जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने उनके जिप अध्यक्ष कार्यकाल (2006–2011) को याद करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सुशीला देवी ने अद्भुत विकास कार्य किए। उनकी दूरदृष्टि और नैतिक नेतृत्व ने उन्हें जनता की सच्ची साधिका और आदर्श जननेता के रूप में स्थापित किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक छत्रपति यादव, छत्रधारी राम, जदयू प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह, कांग्रेस नेता कुमार भानु प्रताप (गुड्डू पासवान), अनुराग चंदन, सुरेश यादव, मनीष कुमार राय, ईं. धर्मेंद्र यादव, प्रफुल्लचंद्र घोष, अरविंद सिंह,
पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, डॉ. इन्दूभूषण कुशवाहा, नन्दू साह, उमेश ठाकुर, किरणदेव यादव, डॉ. नीतीश सिंह, सरला सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी ने अपने उद्बोधनों में सुशीला देवी को कर्मनिष्ठ, जनप्रिय और समाज की वास्तविक मार्गदर्शक बताया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। इसके उपरांत महाप्रसाद का आयोजन किया गया तथा नारायणपुर से आए गगन की बोर्ड के कलाकारों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया।
साथ ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्व. सुशीला देवी के कैबिनेट के जिप सदस्यों और उनके प्रतिनिधियों को जदयू नेता सुशांत यादव द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




