
नगर परिषद खगड़िया ने अतिक्रमण रोकने हेतु बड़ा निर्णय लिया… स्टेशन रोड–मुख्य बाज़ार में फुटकर दुकानें पूर्णतः प्रतिबंधित…फुटकर दुकानों के लिए नया अस्थाई स्थल निर्धारित- अर्चना, नगर सभापति

नगर परिषद खगड़िया ने अतिक्रमण रोकने हेतु बड़ा निर्णय लिया… स्टेशन रोड–मुख्य बाज़ार में फुटकर दुकानें पूर्णतः प्रतिबंधित…फुटकर दुकानों के लिए नया अस्थाई स्थल निर्धारित- अर्चना, नगर सभापति
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार नगर परिषद खगड़िया द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था, बाज़ार अनुशासन, स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण मुक्त वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि स्टेशन रोड, मुख्य बाज़ार क्षेत्र, दैनिक बाज़ार, सब्ज़ी मंडी के आसपास फुटकर विक्रेताओं एवं चलंत दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसके कारण आम जनों के आवागमन में बाधा, सड़क जाम की गंभीर स्थिति एम्बुलेंस, दमकल, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी आपातकालीन सेवाओं में विलंब, बाज़ार क्षेत्र में गंदगी एवं अव्यवस्था, यातायात पुलिस को निरंतर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद खगड़िया ने समन्वित निर्णय लेते हुए बाज़ार समिति मंच के पास अस्थाई रूप से दुकान लगाने की सुविधा प्रदान करने का निर्देश जारी किया है।
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि खगड़िया शहर की सुंदरता, व्यवस्थित यातायात और स्वच्छता सुनिश्चित करना नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम फुटकर विक्रेताओं की आजीविका का सम्मान करते हैं, इसलिए उनके लिए बाज़ार समिति मंच के पास सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया गया है। लेकिन स्टेशन रोड एवं मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। वे सभी फुटकर एवं चलंत विक्रेताओं से अपील करती हैं कि वे निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगाएं और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में हमारा सहयोग करें। जनहित में लिया गया यह निर्णय शहर के विकास और सुगम व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इधर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद खगड़िया ने नगर परिषद खगड़िया द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किया जाता है कि स्टेशन रोड, मुख्य बाज़ार सड़क, मार्केट लाइन, राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड तक तथा भीड़भाड़ वाले किसी भी स्थान पर फुटकर दुकानों को लगाने की पूरी तरह मनाही है। निरीक्षण दल को निर्देशित कर दिया गया है कि अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
नगर परिषद का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाना है।
सभी विक्रेता निर्धारित अस्थाई स्थल बाज़ार समिति मंच पर ही दुकान लगाएं। जनहित में सहयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
नगर परिषद का निर्णय …
1. फुटकर दुकानदार केवल बाजार समिति मंच के पास अस्थायी स्थल पर दुकान लगाएंगे। 2. स्टेशन रोड, मार्केट एरिया, मुख्य सड़क, चौक-चौराहों पर दुकान लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। 3. अतिक्रमण की स्थिति में नगर परिषद द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 4. नगर परिषद निरीक्षण टीम को नियमित मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया गया है। 5. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होती है।
जन-सहयोग की अपील : नगर परिषद खगड़िया शहर के सभी नागरिकों, फुटकर विक्रेताओं, बाज़ार प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से अपील करती है कि वे इस व्यवस्था को सफल बनाने में सहयोग दें।
अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और व्यवस्थित खगड़िया हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




