खगड़िया परम वैभव की ओर अग्रसर : SL चंद्रशेखर के 5 और राजमाता कॉलेज की 1 छात्रा को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल,…खगड़िया चमका राज्य मंच पर 

खगड़िया परम वैभव की ओर अग्रसर : SL चंद्रशेखर के 5 और राजमाता कॉलेज की 1 छात्रा को राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल,…खगड़िया चमका राज्य मंच पर 

..

पटना/खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित भव्य समारोह में बिहार के माननीय राज्यपाल आरीफ मोहम्मद खान ने खगड़िया के शैक्षणिक संस्थानों के कुल छह छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि ने खगड़िया को राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान और गौरव दिलाया है। इस समारोह में श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज, खगड़िया के पांच प्रतिभाशाली छात्रों को राज्यपाल के कर-कमलों से गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। वहीं राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया की एक छात्रा को भी यह सम्मान मिलने की घोषणा की गई। श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज, खगड़िया के गोल्ड मेडल प्राप्त छात्र-छात्रा:

1. आसीम कुमार
एम.एससी. नर्सिंग (मेडिकल-सर्जिकल)
सत्र: 2020–22

2. तिषा बनर्जी
एम.एससी. नर्सिंग (चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग)
सत्र: 2021–23

3. सोनी कुमारी
बेसिक बी.एससी. नर्सिंग
सत्र: 2018–22

4. रानी कुमारी
बेसिक बी.एससी. नर्सिंग
सत्र: 2019–23

5. मौसमी किरण
पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग
सत्र: 2021–23

राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया की गोल्ड मेडल प्राप्त छात्रा: शालु कुमारी
(टीचर्स ट्रेनिंग)

गोल्ड मेडल प्राप्त कर इन छात्र-छात्राओं ने पूरे राज्य में खगड़िया के शैक्षणिक स्तर और एस.एल.सी. नर्सिंग कॉलेज की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई दी है। दोनों कॉलेजों की संरक्षिका डा. रीना रूबी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा
यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थानों की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतिफल है। यह सम्मान खगड़िया की शैक्षणिक उत्कृष्टता की नई पहचान बनेगा।” कार्यक्रम में उपस्थित डायरेक्टर डा. विवेकानंद और डा. अमर सत्यम ने भी छात्रों को बधाई दी। डा. विवेकानंद ने कहा कि आने वाले समय में दोनों संस्थानों को विश्वस्तरीय शिक्षा संस्थान बनाने का संकल्प है। इसके लिए कड़े और सकारात्मक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। आज खगड़िया जिले के इन छह मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी लगन, परिश्रम और प्रतिभा से अपने संस्थान, परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। इनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close