
JDU नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने खगड़ियावासियों की ओर से डिप्टी सीएम–गृह मंत्री सम्राट चौधरी को दी बधाई…
JDU नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने खगड़ियावासियों की ओर से डिप्टी सीएम–गृह मंत्री सम्राट चौधरी को दी बधाई…
पटना/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार में नई बनी NDA सरकार के गठन के बाद बधाई देने वालों का तांता लगातार लगा हुआ है। इसी क्रम में जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें हार्दिक बधाई दी।
अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम और गृह मंत्री के रूप में मिली जिम्मेदारी NDA सरकार की मजबूत नेतृत्व क्षमता और समन्वय का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि NDA सरकार के सुशासन, विकास और सामाजिक सद्भाव के संकल्प को नई गति देने में सम्राट चौधरी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’ मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बिहार की सुरक्षा व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं से जुड़ी योजनाओं, और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि NDA सरकार जनता के हर वर्ग को साथ लेकर सबका साथ–सबका विकास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है।
सम्राट चौधरी ने जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि वे NDA सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को NDA सरकार की सहयोगी पार्टियों के बीच समन्वय और सकारात्मक संवाद का मजबूत संकेत माना जा रहा है। मालूम हो कि जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित नई मंत्रिपरिषद के सभी मंत्रियों को खगड़िया वासियों की ओर से बधाई भी दी गई है।
उन्होंने कहा कि खगड़िया की जनता NDA सरकार से विकास, रोजगार और सुशासन की नई उम्मीदें रखती है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




