
नवनिर्वाचित विधायक बबलू मंडल बोले- जनता का भरोसा और नेतृत्व की ताकत से मिली ऐतिहासिक जीत…
नवनिर्वाचित विधायक बबलू मंडल बोले- जनता का भरोसा और नेतृत्व की ताकत से मिली ऐतिहासिक जीत…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 149 खगड़िया सदर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल ने 93,657 मत प्राप्त कर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. चन्दन यादव को 23,486 मतों से पराजित करते हुए रिकॉर्ड जीत हासिल की। जिले की अलौली, बेलदौर और परवत्ता विधानसभा में भी एनडीए उम्मीदवारों की प्रचंड विजय ने एनडीए को चारों सीटों पर ऐतिहासिक सफलता दिलाई।कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में नव-निर्वाचित सदर विधायक बबलू मंडल ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास, कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की विजय है। उन्होंने कहा कि जनता ने “विकास बनाम विनाश” की लड़ाई में बेहतर भविष्य का पक्ष चुना, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए ने 204 सीटों पर जीत का नया इतिहास लिखा।
शहर में जलजमाव और जाम से राहत होगी पहली प्राथमिकता : बबलू मंडल ने कहा कि खगड़िया शहर की जलजमाव समस्या को स्थायी रूप से खत्म किया जाएगा और राजेंद्र चौक के जाम से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
आईटी सेक्टर हब की घोषणा—हजारों एकड़ भूमि का उपयोग : उन्होंने बताया कि श्यामलाल ट्रस्ट, चुआलाल ट्रस्ट और अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर की हजारों एकड़ भूमि को आईटी सेक्टर हब के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे युवाओं को रोजगार और बिहार सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व मिलेगा। इसके लिए वे सरकार से औपचारिक निवेदन करेंगे।
मेडिकल कॉलेज, पुल, तटबंध व सड़कों की परियोजनाएँ होंगी तेज : उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद वे मुख्यमंत्री से मिलकर खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कराएंगे। इसके साथ ही बुढ़ी गंडक नदी पर पुल ,शहर सुरक्षा तटबंध बायपास रोड
स्टेशन रोड एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
एनडीए नेताओं ने इसे जनता के विश्वास की जीत बताया :जदयू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला ने बबलू कुमार मंडल, पन्ना लाल सिंह पटेल, रामचंद्र सदा एवं बाबू लाल शौर्य की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद दिया। जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास, विकास की नीति और एनडीए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह खगड़िया के जागरूक मतदाताओं की सामूहिक जीत है।
इस अवसर पर पर एनडीए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में— दीपक सिन्हा, शम्भू झा, नीलम वर्मा, अनिल जयसवाल, विधानसभा प्रभारी नन्दलाल राय, गोपाल तुलस्यान, उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतो, प्रभाकर चौधरी मन्टून, राजेश मेहता, संदीप केडिया, शहाब उद्दीन, अविनाश पासवान, राजीव रंजन, धर्मेंद्र महतो, राजनीति प्रसाद सिंह, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव, निर्मला कुमारी, लक्ष्मी देवी, पुनीता देवी, रीता कुमारी, नासिर इकबाल, प्रभात शर्मा, जितेंद्र पटेल, फिरदोस आलम, राजेश सिंह मुखिया, उर्मिला कुमारी, वन्दना कुमारी, गीता देवी, मोइज उद्दीन, प्रोफेसर शिवली रहमानी, निवास ठाकुर, रामाशंकर कुशवाहा, नरेश कुमार, भाजपा के राजेंद्र पासवान, जितेंद्र यादव, बिक्रम यादव, भाजपा मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, अंकित सिंह चंदेल, नवीन कुमार सिन्हा, विकास सिंह, नील कमल पटेल, अंगद कुमार पटेल, पवन पासवान, लोजपा नेता छोटू पोद्दार, रविन्द्र पासवान, पंकज तांती, जयप्रकाश मौर्य, रोशन पासवान, प्रियांशु पासवान सहित एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नव-निर्वाचित विधायक बबलू मंडल को हार्दिक बधाई दी और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए के पक्ष में आए प्रचंड जनादेश को विकास और सुशासन की निर्णायक जीत बताया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




