“जनता का निर्णय सर्वोपरि”…निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह ने व्यक्त किया आभार…

“जनता का निर्णय सर्वोपरि”…निर्दलीय उम्मीदवार मनीष कुमार सिंह ने व्यक्त किया आभार…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद निर्दलीय उम्मीदवार एवं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का फैसला सर्वोच्च होता है और वही अंतिम सत्य है। चुनावी परिणाम को बड़े संयम के साथ स्वीकार करते हुए मनीष कुमार सिंह ने कहा—“क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं।
संघर्ष पथ पर जो मिले, यह भी सही, वो भी सही।
जनता मालिक का निर्णय सर्वोपरि है।”उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनावी यात्रा में जनता से मिला स्नेह, सहयोग और अपनापन ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मनीष कुमार सिंह ने अपने संदेश में भावनात्मक रूप से कहा— “परिणाम चाहे जैसा भी हो, मेरा विश्वास अडिग है —
मैंने सदैव सेवा को ही अपना धर्म और समाज को ही अपना परिवार माना है। आपका आशीर्वाद, आपका विश्वास — यही मेरी सबसे बड़ी जीत है।” चुनाव में निर्दलीय के रूप में उतरकर उन्होंने शिक्षा, युवाओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर जनता का समर्थन पाने की कोशिश की। अब वे भविष्य में भी समाज सेवा और जनहित के कार्यों को जारी रखने की बात कह रहे हैं।

चारों विजयी विधायकों को दी बधाई: उन्होंने खगड़िया जिले की चारों विधानसभा सीटों—खगड़िया, बेलदौर, अलौली और परबत्ता—से विजयी होकर आए सभी नवनिर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधायक सत्ताधारी दल से होने के कारण खगड़िया को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। मनीष कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि जनता की पुरानी और लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में अब तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि जब चारों विधायक सत्ता पक्ष से होंगे तो खगड़िया को विकास की नई रफ्तार मिलेगी। जिले की लंबित समस्याएं जल्द हल होंगी। उन्होंने प्रशासनिक सुधारों की अपेक्षा भी व्यक्त करते हुए कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि खगड़िया के सभी थानों, प्रखंडों एवं सरकारी कार्यालयों के कामकाज में अब पारदर्शिता और सुलभता आएगी, जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी। अंत में उन्होंने पुनः सभी विजयी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close