
बच्चों की पहल से जागा मतदान का संकल्प… सैदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
बच्चों की पहल से जागा मतदान का संकल्प… सैदपुर में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
मानसी (खगड़िया)/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नंदेश्वरी प्रसाद प्राथमिक विद्यालय, उर्मिला नगर सैदपुर (मानसी) में बीते सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना था। अभियान की विशेषता यह रही कि जागरूकता की जिम्मेदारी विद्यार्थियों ने अपने हाथों में ली।
बच्चों ने मतदान के महत्व को ग्रामवासियों तक पहुँचाने के लिए नारे लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता पर आधारित नाटक का मंचन किया। नाटक में मतदान न करने के दुष्परिणामों एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में वोट डालने की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में “पहले मतदान, फिर जलपान”, “एक वोट – एक जिम्मेदारी” जैसे संदेशों से वातावरण गूंज उठा।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजीव नंदन ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक वोट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, और बच्चों के माध्यम से समाज में यह संदेश और तेज़ी से फैलता है। इस अवसर पर वरीय शिक्षक मोंटी कुमार, पवन कुमार सिंह, गीता कुमारी, अनिल कुमार राम, अर्चना प्रभा, सुष्मिता चौहान, निशा कुमारी एवं शिक्षा सेवक मोती सदा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी भाग लिया और जिम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लिया। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर उत्साहित किया गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




