
खगड़िया में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव हेतु सुरक्षा तैयारियां तेज… DM, SP एवं CAPF के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न
खगड़िया में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव हेतु सुरक्षा तैयारियां तेज… DM, SP एवं CAPF के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न…
खगड़िया) कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु शनिवार को समाहरणालय, खगड़िया में जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार (IAS), पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार (IPS) एवं उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया (IAS) के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पर्यवेक्षकगण तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कमाण्डेंट्स उपस्थित रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और निम्नलिखित प्रमुख निर्णय लिये गये संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
स्थिर गश्त दल, फ्लाइंग स्क्वॉड एवं सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त CAPF तैनात किया जाएगा। EVM एवं VVPAT मशीनों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। थाना, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर CAPF, पुलिस बल एवं चुनाव पर्यवेक्षकों के बीच त्वरित समन्वय तंत्र (Communication Model) स्थापित किया गया है। जिले के सभी चेक-पोस्ट्स, मतदान केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी दल एवं शांति गार्डों की तैनाती की जाएगी। बैठक में पर्यवेक्षकगण पी. शिवा शंकर (IAS-2011) – सामान्य पर्यवेक्षक, 148-अलौली विधानसभा क्षेत्र, संयम अग्रवाल (IAS-2012) – सामान्य पर्यवेक्षक, 149-खगड़िया विधानसभा क्षेत्र, पदुम सिंह आल्मा (IAS-2010) – सामान्य पर्यवेक्षक, 150-बेलदौर विधानसभा क्षेत्र, तनमय चक्रवर्ती (IAS-2006) – सामान्य पर्यवेक्षक, 151-परबत्ता विधानसभा क्षेत्र, खलाटे विक्रम मुकुंद्राव (IPS-2008) – पुलिस पर्यवेक्षक, 148-अलौली, 149-खगड़िया, 150-बेलदौर एवं 151-परबत्ता विधानसभा क्षेत्र, दसारी बालैया (IRS, C&CE-2008) – व्यय पर्यवेक्षक, 148-अलौली, 149-खगड़िया, 150-बेलदौर एवं 151-परबत्ता विधानसभा क्षेत्र उपस्थित थे। बैठक में यह भी अपील की गई कि जिले के नागरिक मतदान के दिन शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या पर्यवेक्षक को दें। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने विश्वास व्यक्त किया है कि खगड़िया जिले में आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करे। आचार संहिता (MCC) उल्लंघन अथवा भ्रामक गलत निर्देशों की सूचना देने हेतु cVIGIL एप पर शिकायत दर्ज करे। *निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1950 पर संपर्क करें। आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन अथवा भ्रामक/गलत निर्देशों की सूचना देने हेतु cVIGIL ऐप पर शिकायत दर्ज करें।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




