
छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार सक्रिय… घाट और रास्ते की कराई साफ-सफाई…
छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार सक्रिय… घाट और रास्ते की कराई साफ-सफाई…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही वार्ड नं-30 स्थित योगिराज डॉ. रामनाथ अघोरी स्थान छठ घाट पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार के नेतृत्व में घाट की साफ-सफाई और समतलीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने अतिरिक्त मजदूरों को लगाकर छठ घाट तक जाने वाले रास्ते को समतल कराया ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर देर से बढ़ने के कारण नदी में अब भी पानी अधिक है, जिससे अघोरी स्थान छठ घाट पर केवल पाँच सीढ़ी तक ही पानी निकला है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीढ़ियों के बगल में मिट्टी भरे बोरे से अतिरिक्त घाट भी तैयार कराया गया है। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पानी के अंदर बैरिकेडिंग, महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने का स्थान, समुचित लाइटिंग, सहायता शिविर एवं सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जो व्रती दंडवत देकर घाट तक पहुंचते हैं, उनके लिए रास्ते में उजला बालू भी बिछवाया जा रहा है।
रणवीर कुमार ने बताया कि उनका प्रयास है कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और यह पावन पर्व पूरी श्रद्धा, सुरक्षा और स्वच्छता के साथ संपन्न हो।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




