पूर्व विधायक स्व. केदार नारायण आजाद की जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह – ज्योतिष मिश्रा…

पूर्व विधायक स्व. केदार नारायण आजाद की जनसेवा की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह – ज्योतिष मिश्रा

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया की राजनीति में एक समय ऐसा था जब जनसेवा, सादगी और सामाजिक समर्पण का नाम स्वर्गीय केदार नारायण आजाद जी के साथ जुड़ा करता था। वे न केवल एक लोकप्रिय विधायक रहे, बल्कि जनता के सुख-दुख में सदैव सहभागी बनने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उनके कार्यकाल में खगड़िया के विकास, शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की जो नींव पड़ी, उसे आज भी क्षेत्रवासी श्रद्धा से स्मरण करते हैं। इन्हीं आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके पौत्र एवं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने समाजसेवा के पथ पर अग्रसर रहने का संकल्प लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय मनीष कुमार सिंह न केवल एक शिक्षक के रूप में बल्कि जनसरोकारों से जुड़े एक सजग नागरिक के रूप में भी खगड़िया में अपनी पहचान बना चुके हैं। वे क्षेत्र के युवाओं को रचनात्मक सोच और जागरूक नागरिकता की ओर प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि स्व. केदार नारायण आजाद जी की निष्ठा और जनसेवा का आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि मनीष कुमार सिंह जैसे शिक्षित और सजग युवा समाज के लिए नई ऊर्जा लेकर आए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खगड़िया की नई पीढ़ी को ऐसी प्रेरणा की आवश्यकता है, जो परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन स्थापित कर सके। मनीष कुमार सिंह का व्यक्तित्व इसी संतुलन का प्रतीक है — एक ओर परिवार की राजनीतिक विरासत और दूसरी ओर शिक्षा से अर्जित संवेदनशीलता।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close