
25 अक्टूबर को खगड़िया आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… एनडीए की विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित – राजकुमार फोगला
25 अक्टूबर को खगड़िया आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… एनडीए की विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित – राजकुमार फोगला
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से खगड़िया में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला की अध्यक्षता में मंगलवार को कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री फोगला ने बताया कि 25 अक्टूबर (शनिवार) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया के जेएनकेटी स्टेडियम में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा खगड़िया विधानसभा (149) के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल सहित बेलदौर, परवत्ता और अलौली विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियाँ युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई हैं। वहीं 22 अक्टूबर (बुधवार) को एनडीए प्रत्याशी बबलू कुमार मंडल दिन में माड़र-उत्तरी, दक्षिणी, सवलपुर और रसौंक पंचायतों में जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे तथा शाम 6 बजे गौशाला रोड स्थित मण्डप विवाह भवन में एनडीए प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
बैठक में जदयू जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रदेश महासचिव (अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) डॉ. विद्यानंद दास, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, भाजपा नेता बिक्रम यादव, जदयू नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात शर्मा, डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नंदू साह, आलोक विद्यार्थी, ललित कुमार, राजीव कुमार ठाकुर एवं इंद्रदेव यादव सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने राजकुमार फोगला को जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर अंगवस्त्र और बुके देकर स्वागत किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




