
एम.एस.आर. सैनिक स्कूल में दीपोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन… विवेकानंद हाउस ने जीता प्रथम स्थान…बच्चों की कला ने सबका मन मोहा
एम.एस.आर. सैनिक स्कूल में दीपोत्सव पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन… विवेकानंद हाउस ने जीता प्रथम स्थान...बच्चों की कला ने सबका मन मोहा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया शहर के राजेन्द्र नगर स्थित एम.एस.आर. सैनिक स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यालय परिसर में दिनकर हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस, सुभाष हाउस और कलाम हाउस के विद्यार्थियों ने दिवाली थीम पर आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देखते ही बन रही थी। रंगों के माध्यम से उन्होंने दीपोत्सव की भावना को सुंदरता से साकार किया। प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस ने प्रथम, सुभाष हाउस ने द्वितीय तथा दिनकर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक श्री सुमन कुमार एवं शालू मैम ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने सभी को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में वंदना मैम, नीलू मैम, उषा मैम, बबली मैम, आँचल मिस, नंदनी मिस, एशना मिस, शकुन्तला मिस, अनुपम सर, चंदन सर, निरंजन सर, अश्विनी सर, राहुल सर, प्रभंजन सर, संतोष सर एवं नितीश सर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खास झलक रही केजी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति, जिन्होंने राम-सीता की वेशभूषा में भगवान राम के अयोध्या आगमन का दृश्य जीवंत कर दिया। इस मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर और दीपोत्सव की मंगलकामनाओं के साथ किया गया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




