
कल 16 अक्टूबर को: खगड़िया विधानसभा से शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह करेंगे निर्दलीय नामांकन..
कल 16 अक्टूबर को: खगड़िया विधानसभा से शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह करेंगे निर्दलीय नामांकन…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। प्राप्त सूचनानुसार इसी क्रम में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मनीष कुमार सिंह लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र और जनसरोकारों के मुद्दों से जुड़े रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जनसुराज पार्टी से इस्तीफा दिया था।
उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यशैली और टिकट वितरण को लेकर असंतोष के कारण उन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में शिक्षक, युवा एवं स्थानीय नागरिक नामांकन स्थल पर मौजूद रह सकते हैं।राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि शिक्षक वर्ग और युवा समुदाय में सक्रिय मनीष कुमार सिंह का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरना स्थानीय राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




