
खगड़िया: एसएसटी टीम की कार्रवाई : बलुआही बस स्टैंड के पास 180 लीटर अवैध शराब बरामद – नगर थानाध्यक्ष
खगड़िया: एसएसटी टीम की कार्रवाई : बलुआही बस स्टैंड के पास 180 लीटर अवैध शराब बरामद – नगर थानाध्यक्ष
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सघन अभियान के क्रम में आज एसएसटी (Static Surveillance Team) द्वारा एक अन्य कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप बलुआही बस स्टैंड के पास बरामद की गई है। टीम ने तलाशी अभियान के दौरान एक संदेहास्पद वाहन को रोककर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। मौके से वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्वाचन अवधि में आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके तथा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जा सके। जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। नगर थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान कुल 180 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इस संबंध में वाहन मालिक एवं आपूर्तिकर्ता की पहचान की जा रही है और विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




