खगड़िया सदर प्रखंड में SVEEP की बैठक, 100% मतदान का लिया गया संकल्प…लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज —  एडीएम 

खगड़िया सदर प्रखंड में SVEEP की बैठक, 100% मतदान का लिया गया संकल्प…लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेज —  एडीएम 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज खगड़िया सदर प्रखंड कार्यालय में SVEEP कोषांग के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरीय नोडल पदाधिकारी, SVEEP कोषांग सह उप समाहर्ता श्रीमती आरती ने की तथा संचालन नोडल अधिकारी, SVEEP कोषांग द्वारा किया गया। बैठक में प्रभारी डीपीआरओ कौशिकी, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) खगड़िया सदर, स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, सभी बी.एल.ओ. एवं आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती आरती ने कहा कि “लोकतंत्र की सशक्तता तभी संभव है जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करे।” उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग ले सकें। श्रीमती आरती ने विशेष रूप से कहा कि आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर महिलाओं, युवाओं एवं प्रथम बार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएं तथा मतदान दिवस पर बूथ तक पहुँचने के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर जागरूकता रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, समूह बैठकें, पोस्टर-बैनर अभियान एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि मतदाता जागरूकता को और सशक्त बनाया जा सके। बैठक में SVEEP कोषांग के अंबुज कुमार, प्रशांत कुमार (शिक्षक), अजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य “शत-प्रतिशत मतदान” के लक्ष्य को साकार करना एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। संदेश: “हर मतदाता का संकल्प — 100% मतदान हमारा लक्ष्य!

नोट: यह खबर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत प्रचार सामग्री नहीं है, बल्कि तथ्यात्मक राजनीतिक समाचार के रूप में प्रकाशित की जा रही है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close