बड़ी खबर: जन सुराज पार्टी से खगड़िया के चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह व अन्य लोगों ने दिया इस्तीफा

बड़ी खबर: जन सुराज पार्टी से खगड़िया के चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह व अन्य लोगों ने दिया इस्तीफा

खगड़िया कौशी एक्सप्रेस/आज 13 अक्टूबर 2025को जिले की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है। जन सुराज पार्टी से जुड़े खगड़िया के चर्चित शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने आज अपने पद एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उनके साथ कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया।आज एक निजी परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में इस्तीफा देने के बाद मनीष कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने यह कदम पूरी आत्म-चेतना और जनता के सुझाव पर उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे आगामी विधान सभा चुनाव 2025 में खगड़िया (विधान सभा क्षेत्र संख्या 149) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि “16 अक्टूबर को जिलेवासियों का आशीर्वाद लेकर मैं नामांकन करूंगा। जनता का प्यार और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। मैं क्षेत्र के विकास और ईमानदार राजनीति के लिए प्रतिबद्ध हूं। राजनीतिक हलकों में इस फैसले से जन सुराज पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है। इस मौके पर जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह , प्रद्युम्न सिंह, अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ राजू सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।

नोट: यह खबर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत प्रचार सामग्री नहीं है, बल्कि तथ्यात्मक राजनीतिक समाचार के रूप में प्रकाशित की जा रही है।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close