
सेवा का जज़्बा: देर रात तक मैदान में रही खगड़िया नगर परिषद टीम…सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा के नेतृत्व में हटाया जा रहा है जलजमाव…
सेवा का जज़्बा: देर रात तक मैदान में रही खगड़िया नगर परिषद टीम…सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा के नेतृत्व में हटाया जा रहा है जलजमाव…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/नगर परिषद खगड़िया क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर में बारिश के बाद हुए जलजमाव को लेकर नगर परिषद की टीम देर रात तक सक्रिय रही।
नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पानी निकासी कार्य की निगरानी करते रहे।
सूत्रों के अनुसार, स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर नगर परिषद की टीम तत्काल हरकत में आई और मोटर पंप लगाकर जमे हुए पानी को निकालने का कार्य शुरू किया गया।

श्री मिश्रा ने बताया कि नगर क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि हर वार्ड में जल निकासी की समुचित व्यवस्था रहे। रात 12 बजे तक टीम कार्यरत रही और अधिकतर हिस्सों से पानी हटा दिया गया।” नगर प्रबंधक के निर्देश पर सफाईकर्मी एवं तकनीकी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि रात्रि के समय भी अधिकारी और कर्मी सक्रिय रहना प्रशंसनीय है। नगर परिषद खगड़िया ने यह भी आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में स्थाई समाधान हेतु नालों की सफाई और जल निकासी तंत्र को और सुदृढ़ किया जाएगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




