
खगड़िया जिला निबंधन कार्यालय का एआईजी वैद्यनाथ सिंह ने किया निरीक्षण… डीएसआर नवनीत कुमार को बताया कुशल अधिकारी…
खगड़िया जिला निबंधन कार्यालय का एआईजी वैद्यनाथ सिंह ने किया निरीक्षण… डीएसआर नवनीत कुमार को बताया कुशल अधिकारी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला निबंधन कार्यालय का शनिवार को निबंधन के क्षेत्रीय सहायक महानिरीक्षक (एआईजी, मुंगेर) वैद्यनाथ सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कार्य की प्रक्रिया, अभिलेख रखरखाव, राजस्व संग्रहण की स्थिति एवं आम नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में जिला निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार, सब-रजिस्ट्रार गोगरी नवीन कुमार सहित संबंधित कर्मी मौजूद थे। एआईजी ने खगड़िया जिला रजिस्ट्री एवं बीते मंगलवार को गोगरी उप-रजिस्ट्री कार्यालय के सभी पंजी और लेखा-जोखा का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी प्रकार का लेखा-जोखा सही और अद्यतन पाया गया, जो संतोषजनक है।

एआईजी वैद्यनाथ सिंह ने रजिस्ट्रार को राजस्व वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री कराने आने वाले आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कार्यालय में सुव्यवस्थित व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
इस मौके पर जिला निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार ने एआईजी को बुके देकर सम्मानित किया और विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
वहीं, एआईजी श्री वैद्यनाथ सिंह ने जिला निबंधन पदाधिकारी नवनीत कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कार्यालय में बेहतर कार्य संस्कृति विकसित हुई है और जनता को सुगम सेवा देने की दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने राजस्व प्राप्ति में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया तथा कार्यालय को बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। एआईजी ने स्थानीय लोगों के सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से लेते हुए कहा कि विभाग राजस्व के साथ-साथ जनसुविधा को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे ताकि आमजन को बेहतर सेवा अनुभव मिल सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




