
बैठक: नप सभापति अर्चना कुमारी की पहल से खगड़िया में विकास की नई इबारत…शहर को मिलेगा नया टाउन हॉल और आधुनिक सुविधाएं…
बैठक: नप सभापति अर्चना कुमारी की पहल से खगड़िया में विकास की नई इबारत…शहर को मिलेगा नया टाउन हॉल और आधुनिक सुविधाएं…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शनिवार को नगर परिषद खगड़िया के सभागार में साधारण बोर्ड बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति-सह-पीठासीन पदाधिकारी श्रीमति अर्चना कुमारी ने की। बैठक में शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें नगर क्षेत्र के सरकारी गड्ढों की उड़ाही टेंडर के माध्यम से कराने पर विचार किया गया। एवं अनुमंडल पदाधिकारी आवास एवं खेल भवन के सामने तीन मुहानी का सौंदर्यीकरण, के.एन. क्लब का जीर्णोद्धार एवं नया टाउन हॉल निर्माण, प्रमुख मार्गों पर पीलर अधिष्ठापन और 1000 पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने का कार्य, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पीलरों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य, सभी सामुदायिक भवनों व पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार व रंग-रोगन का कार्य, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी (वार्ड 27) परिसर में विवाह भवन निर्माण का कार्य, कोशी कॉलेज व सदर अस्पताल परिसर में पार्क निर्माण का कार्य, शहर की नवनिर्मित सड़कों का नामकरण के साथ-साथ ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट, शो प्लांट, यात्री शेड और चलंत शौचालय का निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि मैं नगर परिषद खगड़िया के सर्वांगीण विकास को लेकर सदैव दृढ़ संकल्पित हूं। मेरा प्रयास है कि नगर परिषद खगड़िया को बेहतर और सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित कर सकूं। आज के इस बैठक में शहर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें नगर क्षेत्र के सभी नालाओं की उड़ाही के लिए टेंडर करवाने की बात की गई। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या – 27 अंतर्गत श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में विवाह भवन का निर्माण करवाया जाएगा जिससे गरीब एवं जरूरतमंदों को लाभ मिल सकेगा। वहीं उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थान केएन क्लब का जीर्णोद्धार किया जाएगा एवं नया टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा जिससे किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में काफी सुविधा होगी।
बैठक में उप सभापति शबनम जबीन, वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य गुलशन कुमार, जवाहर लाल यादव, मीना देवी, शकुंतला देवी, प्रणव कुमार एवं वार्ड पार्षद रविशचंद्र उर्फ बंटा, शाहिद आलम, श्रवण कुमार, शोभा देवी सहित दर्जनों वार्ड पार्षद मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




