चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर :  21 साल बाद विधायक डॉ. संजीव ने छोड़ा सीएम नीतीश का साथ… बोले– बिहार को अब तेजस्वी का नेतृत्व चाहिए…

चुनाव से पहले बड़ा सियासी उलटफेर :  21 साल बाद विधायक डॉ. संजीव ने छोड़ा सीएम नीतीश का साथ… बोले– बिहार को अब तेजस्वी का नेतृत्व चाहिए…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने शुक्रवार को पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया। मालूम हो कि गोगरी के भगवान हाई स्कूल मैदान में आयोजित मिलन समारोह में हजारों की भीड़ उमड़ी। इस कार्यक्रम में राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते वे नहीं पहुंच पाए और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। विदित हो कि राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा और खगड़िया विधायक छत्रपति यादव की मौजूदगी में डॉ. संजीव कुमार ने औपचारिक रूप से राजद की सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉ. संजीव ने कहा —मैं 21 वर्षों तक जदयू में रहा, लेकिन अब पार्टी में वैसा माहौल नहीं रहा। पहले नीतीश कुमार ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते थे, अब उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और सरकार कोई और चला रहा है। जदयू अब रहने लायक पार्टी नहीं बची उन्होंने कहा कि उन्हें तेजस्वी यादव के विजन पर भरोसा है। तेजस्वी जो मुद्दे उठाते हैं, वही सरकार लागू करती है। ‘बहन योजना’, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धा पेंशन बढ़ाने के फैसले, सभी तेजस्वी यादव की सोच के बाद लागू हुए। बिहार को आगे बढ़ाने की क्षमता केवल तेजस्वी में है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अब हमारे साथ परबत्ता से संजीव कुमार भी पार्टी के साथ हो गए हैं. अब निश्चित रूप से हम मजबूत हो गए. बिना घूस का बिहार में कोई भी काम नहीं होता है. विजन को लेकर हमआगे आते हैं तो सरकार उसे लागू करती है. अगर मेरी सरकार बनेगी तो जिस युवा के हाथ में डिग्री होगी, उसके पास नौकरी होगी. 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी. माई बहन योजना लागू कर ₹2500 प्रत्येक माता और बहन को दिया जाएगा।

कार्यक्रम में राजद नेताओं कैलाशचंद्र यादव, मिथलेश कुमार, रवि यादव, राजेश यादव, रणवीर कुमार, चन्द्रशेखर कुमार और तेजनारायण यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close