परवत्ता विधानसभा स्तरीय एनडीए सम्मेलन : जनसैलाब से गूंजा मैदान, कार्यकर्ताओं ने दोहराया नीतीश संकल्प

परवत्ता विधानसभा स्तरीय एनडीए सम्मेलन : जनसैलाब से गूंजा मैदान…कार्यकर्ताओं ने दोहराया नीतीश संकल्प

गोगरी/ कौशी एक्सप्रेस/ 27 सितम्बर 2025 को भगवान उच्च विद्यालय गोगरी का विशाल मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग से गूंज उठा। परवत्ता विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने तथा संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, बुके और बड़ी-छोटी मालाओं से किया गया।

महेश्वर हजारी बोले – “2005 से पहले और अब के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क- मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि आज का यह जनसैलाब एनडीए की मजबूती का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं का यह उत्साह आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और 2025 से 2030 तक नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का परिचायक है। सड़क, पुल-पुलिया, हर घर नल-जल, हर घर बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, युवाओं को नौकरी-रोजगार, महिला सशक्तिकरण, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, स्नातक पास छात्र-छात्राओं को 1000 रुपये मासिक सहयोग, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, महिलाओं को 50% आरक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय, 1100 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त गैस कनेक्शन, गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज – हर सेक्टर में ऐतिहासिक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा, गरीब, सवर्ण – सबका विकास एनडीए सरकार के संकल्प का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग नीतीश कुमार को और मजबूत करता है।

नीतीश–मोदी की जोड़ी से आया बिहार में बहार – खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता…खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि 2005 से पहले बिहार बदहाल था। लेकिन एनडीए सरकार और नीतीश–मोदी की जोड़ी ने विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी है।

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का विपक्ष पर हमला*

पूर्णियां के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश–मोदी की जोड़ी बिहार के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जनता उनके झूठे बहकावे में नहीं आएगी। सम्मेलन को रालोमो प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश सचिव विजय यादव, जदयू प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, हम सेकुलर जिला अध्यक्ष रामबली राम, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, परवत्ता विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र एवं जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जयसवाल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, भाजपा विधानसभा संयोजक वेदप्रकाश यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक राजेश पंडित, प्रदेश परिषद सदस्य सुमिता देवी राय, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जिला महामंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया। नेताओं ने एनडीए एकता बनाए रखने और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया। मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष नंदलाल मंडल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, जदयू गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, परवत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध शाह, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, युवा जदयू जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, डॉक्टर रवि कुमार, अनिल पोद्दार, धनिक लाल दास, इम्तियाज़ खान, शेखावत खान, पृथ्वी चंद सिंह, सुशांत सिंह कुशवाहा, मोहम्मद नासिर, इकबाल, वीरेंद्र सिंह, अनिल यादव, तकनीकी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, सुबोध यादव, सुबोध साह, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरला देवी, गोपाल शाह, मनोहर शर्मा, प्रीति प्रिया, नवीन सिन्हा, अजीत कुमार, आशा देवी, बॉबी गांधी, मनीष यादव, डॉ मनोज पासवान,गौरव चौधरी, कुंदन निषाद, मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार राणा, रणजीत सिंह, फूलचंद पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, अमर सिंह, इंजीनियर गोपाल चौरसिया, राजनीति प्रसाद सिंह, राम तनिक मंडल, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखरम,रविश अन्ना समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। एनडीए के पांचों घटक दलों की विशाल भागीदारी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close