
बछौता पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता के पिता स्व. जनार्दन महतो पंचतत्व में विलीन..पूरे गांव ने दी श्रद्धांजलि
बछौता पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता के पिता स्व. जनार्दन महतो पंचतत्व में विलीन..पूरे गांव ने दी श्रद्धांजलि
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस / बछौता पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार मेहता के पिताजी स्वर्गीय जनार्दन महतो का निधन हो गया। आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और पूरे धार्मिक रीति-रिवाज़ के साथ उनका दाह संस्कार कर उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं परिजन शामिल हुए। पूरे गांव ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर पुत्र सुनील कुमार मेहता भावुक हो उठे। उन्होंने कहा—
“पिता जी को अंतिम विदाई देते हुए आइए हम उस प्यार और हँसी को आगे बढ़ाएँ, जो पिता जी हमारे जीवन में लेकर आए थे। हालांकि पिता जी अब शरीर से हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी आत्मा हमेशा हमारे दिलों में गूंजती रहेगी। वे हमें हर पल को संजोने और परिवार के बंधन को मज़बूती से थामे रखने की याद दिलाते रहेंगे। श्री हरि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। कभी अपने कंधों पर पूरा गांव घुमाने वाले पिता जी को आज मैं बचपन की यादों के साथ अपने कंधों पर ले कर अंतिम विदाई दे रहा हूं आप हमेशा हमें याद आएंगे।
स्व. जनार्दन महतो अपने सरल, मिलनसार और सामाजिक स्वभाव के लिए जाने जाते थे। गाँव और पंचायत के विकास कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका हमेशा याद की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जीवनभर लोगों को जोड़ा और समाज में सौहार्द्र कायम रखने का कार्य किया। इस मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे लोगों ने कहा कि उनका जाना न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र परिवार के साथ खड़ा है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करें।
कौशी एक्सप्रेस के संपादक पुरुषोत्तम कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. जनार्दन महतो का जाना न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपने सामाजिक सरोकारों और मिलनसार स्वभाव के कारण हमेशा याद किए जाएंगे। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




