खगड़िया में जनसैलाब: नीतीश कुमार ने दी 519 करोड़ 66 लाख की सौगात, सतीश नगर में आदमकद प्रतिमा का अनावरण…

खगड़िया में जनसैलाब: नीतीश कुमार ने दी 519 करोड़ 66 लाख की सौगात, सतीश नगर में आदमकद प्रतिमा का अनावरण…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 25 सितंबर 2025 को खगड़िया की धरती ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनी, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम जनउत्सव में बदल गया। हजारों की तादाद में जुटे जनता-जनार्दन ने एनडीए नेतृत्व को अभूतपूर्व समर्थन देते हुए विकास की सौगातों पर हर्ष और गर्व प्रकट किया। परवत्ता विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सतीश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सतीश प्रसाद सिंह की भव्य आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर मुख्यमंत्री ने खगड़िया की मिट्टी का मान बढ़ाया। इसके उपरांत बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या +2 उच्च विद्यालय, पनसलवा मैदान में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने 256 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर 519 करोड़ 66 लाख रुपये की सौगात जिले को समर्पित की। इसके साथ ही कोशी इंटर विद्यालय मैदान, पनसलवा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन किया। “नीतीश–मोदी जिंदाबाद” के नारों से पूरा मैदान देर तक गूंजता रहा।

Oplus_16908288

सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल तथा संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया और विपक्ष पर करारा प्रहार बोला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने शक्ति पीठ कात्यायनी मंदिर की तस्वीर, अंगवस्त्र, बुके और भव्य माला से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, जदयू जिला संगठन प्रभारी व महादलित आयोग अध्यक्ष मनोज ऋषिदेव, जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, उप विकास आयुक्त आईएएस अभिषेक पलासिया, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, चन्दन राम, लोजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम सेकुलर जिलाध्यक्ष रामबली राम, जदयू प्रदेश महासचिव सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय कृष्ण सिंह, डॉ. नीतीश कुमार पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अरुण केसरी, मनोज कुमार सिंह, बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, नूतन सिंह पटेल, चन्दन कुमारी, जिला महासचिव राजीव रंजन, भाजपा के नीतीश कुमार सिंह, नंदू साह, सरला सिंह, बंदना कुमारी, संदीप केडिया, प्रभाकर चौधरी मंटून, युवा जदयू के नीतीश सिंह पटेल, सावन कुमार बंटी, चंदेश्वरी राम, अनुज शर्मा, विनय सिंह रोशन, सिद्धांत सिंह छोटू, नासीर इकबाल, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह कुशवाहा, अशोक राय, मायाराम मंडल, इम्तियाज खान, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नंदलाल मंडल, पृथ्वी चंद्र सिंह, दीपक यादव, अनिल पोद्दार, डॉ. रवि कुमार, सुबोध गुप्ता, धनीक लाल दास, नरेश कुमार सिंह, आदित्य पटेल, सुशांत पटेल, प्रह्लाद पटेल, बिक्रम शर्मा, धर्मेंद्र महतो, अंगद कुमार, रालोमो के कैलाश वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, चंद्रदेव वर्मा, साम्ब वीर ,चंदन कश्यप, राज वर्धन कुशवाहा, ऋषभ कुमार एवं प्रवीण कुमार चौरसिया सहित एनडीए के तमाम नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही।

कार्यक्रम की भव्यता, नेताओं का एकजुट उत्साह और जनता का अभूतपूर्व समर्थन इसे खगड़िया के राजनीतिक इतिहास की स्मरणीय और ऐतिहासिक घटना बना गया।इस अवसर पर उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से खगड़िया के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण होगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारियों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि रसोइयों का मासिक मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये करने, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने, किसान सलाहकारों का मासिक मानदेय 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने, बिहार भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों को वस्त्र सहायता योजना के तहत 5000 रुपये प्रति श्रमिक बैंक खाता में अंतरित किये जाने से काफी सहूलियत मिली है। इसके साथ ही स्वच्छता पर्यवेक्षकों का मानदेय 7500 रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये करने, समस्त ग्रामीण आवास सहायकों का मानदेय 16540 रुपये से बढ़ाकर 19675 रुपये करने, जीविका कैडरों के मानदेय में दो गुनी वृद्धि किए जाने से काफी राहत मिली है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। इससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू करने, महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम लोगों को मात्र 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से लोन मिल रहा है। इसके लिए हम सब मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है। प्रारंभ से ही हमलोग सबके उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। आप सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। आप सभी मिलजुल कर रहें। आप के सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार बहुत आगे बढ़ेगा।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close