खगड़िया में जनसुराज की “बिहार बदलाव यात्रा” संपन्न.. विश्वास की वापसी बनी सबसे बड़ी उपलब्धि : जयंती पटेल ….

खगड़िया में पांच दिवसीय “बिहार बदलाव यात्रा” संपन्न.. विश्वास की वापसी बनी सबसे बड़ी उपलब्धि : जयंती पटेल ….खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/जन सुराज नेत्री श्रीमती जयंती पटेल के नेतृत्व में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में निकली पांच दिवसीय “बिहार बदलाव यात्रा” आज गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक संपन्न हुई। यह यात्रा केवल राजनीतिक या सामाजिक अभियान नहीं रही, बल्कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनके वास्तविक मुद्दों को समझने की एक सशक्त पहल साबित हुई। बीते चार दिनों में यात्रा गांवों की गलियों से लेकर कस्बों की चौपालों तक पहुंची, जहां नागरिकों ने खुलकर अपने अनुभव, समस्याएं और सपने साझा किए। महिलाओं ने सम्मान और सुरक्षा की मांग रखी। युवाओं ने शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर बल दिया।बुजुर्गों ने अपने अनुभवों से संवाद को और प्रामाणिक बनाया। इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि रही “विश्वास की वापसी”। लोगों ने महसूस किया कि अब कोई उनकी बात सुन रहा है और उनके साथ खड़ा है। जयंती पटेल ने कहा कि “समाज अब सिर्फ सुनना नहीं चाहता, बल्कि हिस्सा बनना चाहता है। लोग प्रतिनिधित्व नहीं, भागीदारी चाहते हैं। नारे नहीं, नीयत चाहिए। जब संवाद होता है तो सवाल उठते हैं, और जहाँ सवाल उठते हैं, वहीं बदलाव की शुरुआत होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा आज समाप्त अवश्य हुई है, लेकिन इसकी भावना अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। उद्देश्य तब तक जारी रहेगा, जब तक हर नागरिक को सुरक्षा और समान अवसर नहीं मिल जाते। इस पदयात्रा में भावी प्रत्याशी माखन साह पूरे उत्साह के साथ शामिल रहे। वहीं संगठन की मजबूती के लिए विधानसभा प्रभारी कमलेश सिंह पटेल, कृष्ण देव गुप्ता, जिला चुनाव प्रभारी विकास सिंह, समाजसेवी सुमन पटेल, अतिपिछड़ा वर्ग संयोजक गुड्डू जी, शंभु पटेल, युवा नेता हेमंत कुमार, मनोज जी, नवीन जी, धर्मेंद्र पटेल, अभय सिंह, श्रवण किंग, Md गोलू, राजेश पटेल, Md फ़ुचुन, महिला नेता राखी पटेल, श्रेया कुशवाहा, रानी देवी, रजनी पटेल, आभा यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक यात्रा के दौरान सक्रिय रहे।

पार्टी कार्यकर्ताओं में रामा सिंह, भूदेव गुप्ता, पन्ना यादव, अमित पासवान, फहीम, मतीन आदि ने भी इस यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जयंती पटेल ने सभी सहयोगियों व जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह संवाद अब रुकेगा नहीं, बल्कि और गहराएगा और विस्तारित होगा।”

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close