
26 सितम्बर को स्मृतिशेष रीता देवी की पुण्य स्मृति पर होगा मूर्ति अनावरण.. सांसद दिनेश चंद्र यादव करेंगे उद्घाटन
26 सितम्बर को स्मृतिशेष रीता देवी की पुण्य स्मृति पर होगा मूर्ति अनावरण.. सांसद दिनेश चंद्र यादव करेंगे उद्घाटन
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मथुरापुर पंचायत की पूर्व मुखिया और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि स्मृतिशेष रीता देवी की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मूर्ति अनावरण एवं पार्क का उद्घाटन आगामी 26 सितम्बर 2025 (दोपहर 2 बजे) मथुरापुर में किया जाएगा। मालूम हो कि इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्व. रीता देवी के पति एवं जदयू नेता अशोक सिंह (पूर्व मुखिया, मथुरापुर) ने बताया कि रीता देवी हमेशा समाज सेवा और ग्रामीण विकास के लिए समर्पित रहीं। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए यह मूर्ति और पार्क आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मैं सभी क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। बताया जाता है कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे, जिनमें श्रीमती श्वेता शिखा (पूर्व उपाध्यक्ष/अध्यक्ष, जिला परिषद, खगड़िया) श्री ऋतुराज सिंह (वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या-09, नगर परिषद, खगड़िया), दीपक प्रकाश (सामाजिक कार्यकर्ता)श्रीमती काजल कुमारी (प्रखंड प्रमुख, खगड़िया सदर) एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




