
बिहार अधिकार यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव, हज़ारों की भीड़ उमड़ी… मनोहर यादव की तारीफ़ करते हुए तेजस्वी ने कहा– संगठन खड़ा करने में उनकी अहम भूमिका..
बिहार अधिकार यात्रा के तहत खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव, हज़ारों की भीड़ उमड़ी… मनोहर यादव की तारीफ़ करते हुए तेजस्वी ने कहा– संगठन खड़ा करने में उनकी अहम भूमिका..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज खगड़िया बस स्टैंड पहुँचे, जहाँ हज़ारों की संख्या में उपस्थित छात्र-युवा, माताओं-बहनों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।सबसे पहले उनका स्वागत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिलों और चारपहिया वाहनों के जुलूस के साथ खगड़िया बॉर्डर पर किया गया।जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि खगड़िया में संगठन को मजबूत बनाने का श्रेय मनोहर कुमार यादव को जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि “यह थकी हुई सरकार बिना विजन की सरकार है। तेजस्वी जो कहते हैं, वही काम यह सरकार बाद में करती है।” उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में किए गए वादे को दोहराते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा—सत्रह महीने की महागठबंधन सरकार में पाँच लाख से अधिक नौकरियाँ दी गईं। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिला और लाखों नियुक्ति पत्र बाँटे गए। हमने पेंशन 1500 रुपये करने की घोषणा की तो सरकार ने 1100 रुपये कर दिया। हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की बात की तो सरकार ने 125 यूनिट कर दी। स्मार्ट मीटर नहीं, चीटर मीटर है। हमने ‘माई-बहन योजना’ के तहत 2500 रुपये देने की बात कही तो डबल इंजन सरकार ने चुनावी छलावा कर दस हजार रुपये कर्ज देने की योजना बनाई।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को “डुप्लीकेट” बताते हुए कहा कि जनता को अब तय करना है कि ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए या नकली। उन्होंने शराबबंदी कानून पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गरीबों को जेल भेजा जा रहा है जबकि अमीरों पर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो यह दवाई, सुनवाई और करवाई वाली सरकार होगी। डिग्रीधारी हर युवा को नौकरी मिलेगी।” इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, शिवचंद्र राम, एमएलसी मो. कारी सोएब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैशर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




