
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य व जीवन बीमा सेवाएं जीएसटी मुक्त – संजय खंडेलिया
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य व जीवन बीमा सेवाएं जीएसटी मुक्त – संजय खंडेलिया
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 3 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में सम्पन्न 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिनसे व्यापारियों, उद्योग जगत और आम नागरिकों को बड़ी राहत मिली है। इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी जी ने स्वास्थ्य और आम जीवन से जुड़े क्षेत्रों में जीएसटी राहत का मुद्दा मजबूती से रखा। उनके प्रयासों का परिणाम है कि स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा सेवाओं को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त किया गया। 33 जीवनरक्षक दवाइयाँ अब शून्य जीएसटी के दायरे में आ गई हैं।
कैंसर और दुर्लभ रोगों की 3 विशेष दवाओं पर जीएसटी को 5% से घटाकर शून्य कर दिया गया। अन्य सामान्य दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया। चिकित्सा, सर्जिकल और डेंटल उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया।कृषि उत्पादों, बच्चों के लिए आवश्यक वस्तुएँ और आम नागरिकों के दैनिक उपयोग की कई सेवाएँ अब पूरी तरह जीएसटी मुक्त होंगी। पहले जीएसटी में चार स्लैब (0%, 5%, 12%, 18%) थे, अब इसे सिर्फ दो स्लैब में सरल बनाया गया है—5% और 18%—जिससे भुगतान प्रक्रिया और भी पारदर्शी और सरल हो गई है। इन ऐतिहासिक सुधारों से स्वास्थ्य सेवाएँ, कृषि उपज, बच्चों और आम नागरिकों की रोज़मर्रा की आवश्यकताएँ अब अधिक सुलभ और किफायती होंगी। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय खंडेलिया जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संवेदनशील नेतृत्व, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और माननीय सम्राट चौधरी जी की पहल ने यह संभव बनाया है। उन्होंने कहा कि अब आम नागरिक इलाज, जीवन बीमा, बच्चों की शिक्षा-संबंधित वस्तुएँ, दैनिक आवश्यक वस्तुएँ, कृषि उपज और घरेलू उपकरण जैसी कई चीज़ों पर जीएसटी के बोझ से पूरी तरह मुक्त होंगे। महँगी दवाइयाँ, उपकरण और बच्चों के लिए आवश्यक उत्पाद अब सस्ते होंगे, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। कैंसर और दुर्लभ रोगों का इलाज अब ज्यादा सुलभ और किफायती होगा। कृषि उत्पादों पर भी जीएसटी के बोझ में कमी आने से किसान और आम उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा। जीएसटी स्लैब की सरलता (अब केवल 5% और 18%) से हर नागरिक के लिए समझना और लाभ उठाना आसान होगा। यह कदम हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा और यह साबित करता है कि मोदी सरकार की नीतियों के केंद्र में जनता का हित सर्वोपरि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की। साथ ही भाजपा नेता अनुज कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। नगर के प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—बजरंग लाल बजाज, नारायण बजाज, प्रदीप दहलान, विनोद तुलस्यान, संतोष तुलस्यान, बाबूलाल शौर्य, अश्विनी चौधरी, अश्विनी सिंह, नीलकमल दिवाकर, रितेश शर्मा, संजय ठाकुर एवं सुनील चौधरी शामिल थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




