
खगड़िया में वाहनों पर विशेष जांच अभियान से वसूला गया 11.81 लाख रुपए..सड़क सुरक्षा और नियम पालन हमारी प्राथमिकता – विकास कुमार, डीटीओ
खगड़िया में वाहनों पर विशेष जांच अभियान से वसूला गया 11.81 लाख रुपए..सड़क सुरक्षा और नियम पालन हमारी प्राथमिकता – विकास कुमार, डीटीओ
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार के निर्देश के अनुपालन में जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार एवं जिला परिवहन कार्यालय के मोटर वाहन निरीक्षक अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, आकांक्षा कुमारी के नेतृत्व में दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। मालूम हो कि 08.09.2025 से 13.09.2025 तक चले इस अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न चेकपोस्ट और सड़कों पर वाहनों की कड़ी जांच की। अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों के नियमों का पालन सुनिश्चित करना, टैक्स वसूली में सुधार लाना और यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देना था।
जिला परिवहन अधिकारी विकास कुमार ने बताया, इस अभियान का मकसद केवल राजस्व वसूली नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि सभी वाहन चालक नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें। इस छह दिवसीय अभियान में कुल ₹11,81,000 (ग्यारह लाख इक्यासी हजार रुपये) का राजस्व वसूला गया। इस दौरान उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नोटिस जारी किए गए और संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की गई।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




