
खगड़िया में जल्द खुलेगा बिस्कोमान सेंटर, मक्का की होगी एमएसपी पर खरीद : विशाल सिंह…किसान पुत्र हेमंत कुशवाहा ने धान व केला भेंट कर किया भव्य स्वागत…
खगड़िया में जल्द खुलेगा बिस्कोमान सेंटर, मक्का की होगी एमएसपी पर खरीद : विशाल सिंह…किसान पुत्र हेमंत कुशवाहा ने धान व केला भेंट कर किया भव्य स्वागत…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिस्कोमान (बिहार) से नव निर्वाचित अध्यक्ष सह भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) भारत सरकार के अध्यक्ष विशाल सिंह का स्वागत समारोह मंजू वाटिका विवाह भवन में भव्य रूप से आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता सह कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार, उपाध्यक्ष (को-बिहार फेडरेशन लिमिटेड) ने की। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि खगड़िया में बंद पड़े बिस्कोमान सेंटर को जल्द ही पुनः शुरू किया जाएगा तथा किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बंद पड़े बिस्कोमान भवन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उसका पुनरोद्धार किया जाएगा।
साथ ही, उन्होंने कहा कि मक्का भी धान की तर्ज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बिस्कोमान द्वारा खरीदी जाएगी। कार्यक्रम में बिस्कोमान उपाध्यक्ष महेश राय, अध्यक्ष गोपालगंज कोऑपरेटिव बैंक मनोज सिंह, अध्यक्ष सिवान कोऑपरेटिव बैंक रितेश कुमार, अध्यक्ष पाटलिपुत्र कोऑपरेटिव बैंक नरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नालंदा कोऑपरेटिव बैंक अमरेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुंगेर कोऑपरेटिव बैंक विनोद कुमार समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसान पुत्र हेमन्त कुशवाहा ने खगड़िया की मुख्य फसल धान व केला भेंट कर अभिनंदन किया। पूर्व अध्यक्ष खगड़िया कोऑपरेटिव बैंक राजेश कुमार ने चाँदी का मुकुट एवं तैलचित्र देकर सम्मानित किया, जबकि निरंजन सिंह (संस्थापक, एकलव्य कोचिंग) ने वीरता का प्रतीक तलवार भेंट की। विशाल सिंह ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, बिस्कोमान डेलीगेट, बुद्धिजीवी, सहकारी बंधु, समाजसेवी विजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम, प्रो. अरुण चौधरी, प्रियंका कुमारी (अध्यक्ष, अगुवानी पैक्स) सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




