
मनोहर यादव की अध्यक्षता में राजद की अहम बैठक सम्पन्न… बिहार अधिकार यात्रा की तैयारी तेज…
मनोहर यादव की अध्यक्षता में राजद की अहम बैठक सम्पन्न… बिहार अधिकार यात्रा की तैयारी तेज…
खगड़िया /कौशी एक्सप्रेस/ : खगड़िया के जेएनकेटी इंटर विद्यालय स्थित बापू सभागार में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला राजद की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय राजद विधायक, जिला कमिटी, प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 16 सितम्बर से शुरू होने वाली “बिहार अधिकार यात्रा” को लेकर आयोजित की गई है।
इस यात्रा के क्रम में 18 सितम्बर को खगड़िया जिला से तेजस्वी यादव गुजरेंगे।खगड़िया विधानसभा में जे०एन०के०टी० स्टेडियम मैदान, परबत्ता विधानसभा में भगवान उच्च विद्यालय गोगरी जमालपुर, बेलदौर विधानसभा में हाईस्कूल पिनगरा मैदान
में वे जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक में विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर लोगों को आमंत्रित करें ताकि “बिहार अधिकार यात्रा” को ऐतिहासिक बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जिताने का संकल्प ले चुकी है। सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि एनडीए सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम करने में असमर्थ हैं, इसलिए बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना तय कर चुकी है। जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज बिहार अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं के अपमान से जूझ रहा है। डबल इंजन की सरकार रोजगार और उद्योग-धंधा स्थापित कराने में नाकाम रही है। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में जो काम कर दिखाया था, उसे जनता अब भी याद रखे हुए है। बैठक में मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता अबू मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, कैलाशचंद्र यादव, प्रकाश राम, नगर उपाध्यक्ष पप्पू सुमन, चंदन सिंह, लड्डु रजक, पप्पू यादव, सचिव रामनरायण राम, शकलदीप यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश मंडल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*