
स्वच्छता को नई दिशा : खगड़िया नगर परिषद ने जारी किया सामुदायिक शौचालय निर्माण का टेंडर…महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी स्वच्छ और सुरक्षित सुविधा– अर्चना, सभापति
स्वच्छता को नई दिशा : खगड़िया नगर परिषद ने जारी किया सामुदायिक शौचालय निर्माण का टेंडर…महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मिलेगी स्वच्छ और सुरक्षित सुविधा– अर्चना, सभापति
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/नगर परिषद खगड़िया ने शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है। जिसमें कुल सात स्थानों पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय एवं पांच जगहों पर मूत्राशय के निर्माण को लेकर निविदा (टेंडर) जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के सात जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना है जिसमें पूर्वी केबिन ढाला, पुलिस लाइन, बखरी बस स्टैंड, बलुआही बस स्टैंड, मथुरापुर फील्ड, संसारपुर फील्ड एवं बाजार समिति के प्रांगण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही नेशनल स्कूल के पास अनुमंडल न्यायालय परिसर, पोस्ट ऑफिस रोड, इंस्पेक्टर ऑफिस एवं गांधी चौक के समीप मूत्राशय का निर्माण कराया जाना है। वहीं इसको लेकर नगर परिषद खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि स्वच्छता और सुविधा नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “शहर में लंबे समय से सार्वजनिक शौचालयों की कमी महसूस की जा रही थी। इनके निर्माण से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी। हमारा प्रयास है कि तीन माह के भीतर सभी कार्य पूरे हों।” सभापति ने आगे कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में नगर परिषद खगड़िया और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम करता रहेगा।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*