प्रशांत किशोर बोले जलकौड़ा से – अब बिहार में जनता का राज होगा…जन सुराज के साथ खगड़िया खड़ा है, अब पुरानी राजनीति को अलविदा : जयंती पटेल

प्रशांत किशोर बोले जलकौड़ा से – अब बिहार में जनता का राज होगा…जन सुराज के साथ खगड़िया खड़ा है, अब पुरानी राजनीति को अलविदा : जयंती पटेलखगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत शनिवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) खगड़िया जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जलकौड़ा फुटबॉल मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए PK ने राज्य की मौजूदा राजनीति पर तीखे हमले बोले और जनता से सीधा संवाद किया। PK ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा – “लालू जी अपने 9वीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि बिहार के लाखों पढ़े-लिखे बच्चे गुजरात और महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जा रहे हैं।” PK ने कहा – “इस बार वोट नेताओं का चेहरा देखकर मत दीजिए, बल्कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और रोजगार के लिए दीजिए। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी, किसी नेता ने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। अब बिहार में जनता का राज स्थापित करना होगा।” दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को 2000 रुपये मासिक पेंशन। 15 साल से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार देगी। 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार। जन सुराज अभियान की भावी प्रत्याशी एवं समाजसेवी जयंती पटेल ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी की खगड़िया के जलकौड़ा मैदान में आयोजित जनसभा ऐतिहासिक रही। सभा में उमड़े जनसैलाब ने साफ संकेत दे दिया कि जनता अब बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठाने को तैयार है। यह जनसभा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों और सपनों की गूंज थी, जिसने आने वाले बिहार की नई तस्वीर को सामने रखा। प्रशांत किशोर जी की अपील और जन सुराज अभियान का विज़न लोगों के दिलों तक पहुँच चुका है। सभा में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण रही कि अब खगड़िया समेत पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर तेज़ हो चुकी है। यह सभा केवल भाषणों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जनता की आवाज़ और उनके सपनों का सशक्त प्रतीक बनकर उभरी।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close