
“ग्रेजुएशन शिरोमणि समारोह में बोलीं पूनम देवी यादव- “शिक्षा और तकनीकी विस्तार ही सशक्त बिहार की पहचान”
“ग्रेजुएशन शिरोमणि समारोह में बोलीं पूनम देवी यादव- “शिक्षा और तकनीकी विस्तार ही सशक्त बिहार की पहचान”
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ रविवार को मथुरापुर-बखरी रोड स्थित सुप्रिया कम्प्यूटर सेंटर में ग्रेजुएशन शिरोमणि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक श्रीमती पूनम देवी यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के उपरांत आईटी श्रम संसाधन विभाग की कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त 32 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। श्रीमती यादव ने कहा कि हमारी सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और तकनीकी विस्तार को ही सशक्त बिहार की पहचान बना रहे हैं। गरीब और वंचित तबके के बच्चों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ना ही इस योजना का मूल उद्देश्य है। जिस घर से एक विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करेगा, उस पूरे परिवार की जिंदगी बदल जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के प्रबंधक की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वे हर ज़रूरत पर विद्यार्थियों के साथ खड़ी रहेंगी।
कंप्यूटर शिक्षा समृद्ध जीवन का आधार है : राकेश पासवान शास्त्री : इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कंप्यूटर शिक्षा आज के दौर की सबसे बड़ी ज़रूरत है। इसके बल पर विद्यार्थी न केवल खगड़िया या बिहार में बल्कि देश के किसी भी हिस्से में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और तकनीक को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और यही कारण है कि बिहार में शिक्षा की जड़ें मज़बूत हो रही हैं।” उन्होंने संस्थान प्रबंधक के इस प्रयास को पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि कौशल विकास के माध्यम से सरकार ने गाँव-गाँव के विद्यार्थियों तक रोजगार का मार्ग प्रशस्त किया है। संस्थान के शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने आगत अतिथियों का अंग वस्त्र बुके और माला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को जुता सहित स्कूल ड्रेस के साथ मुफ्त प्रशिक्षण व्यवस्था कर बच्चों को हौसला में उड़ान भरने का काम किया और इस तरह का कार्यक्रम पुनः जारी रहेगा,जो नया सेशन में नामांकन का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। समारोह में जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ. विद्यानंद दास, जदयू राजनीतिक सलाहकार सुबोध यादव ने भी अपने संबोधन में इस तरह के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रबंधक का जमकर सराहना करते हुए तकनीकी शिक्षा की महत्त्व को सार्गर्भित तरीके से पटल पर रखा। मौके पर तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, एलसीसी बरौनी के निर्देशक शशि प्रकाश,सम्यक अधिवक्ता, सुनील कुमार बबलू, दिनेश यादव, प्रशिक्षक अंशु कुमार गुप्ता, वन्दना कुमारी, संगीता कुमारी एवं इन्द्र देव कुमार सहित बड़ी संख्या में जदयू पदाधिकारी, प्रशिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में देव रतन दिव्यांग, अमीषा, सत्यम, अनुराग आदि के चेहरों पर उपलब्धि की चमक झलक रही थी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




