
बिहार चुनाव 2025 : खगड़िया में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक…निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों संग हुई चर्चा
बिहार चुनाव 2025 : खगड़िया में स्पेशल रोल ऑब्जर्वर की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक…निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों संग हुई चर्चा
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज 31 अगस्त 2025 को
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर समाहरणालय, खगड़िया के मुख्य सभाकक्ष में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्पेशल रोल ऑब्जर्वर श्री भरत खेड़ा (भा.प्र.से.) ने की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार , डीडीसी अभिषेक पलासिया सहित निर्वाचन विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में निर्वाचन कार्यों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए राजनीतिक दलों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
महत्वपूर्ण बिंदु :
1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
पात्र मतदाता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिन मतदाताओं के नाम सूची से छूट गए हैं अथवा त्रुटिपूर्ण दर्ज हैं, वे संबंधित बीएलओ अथवा निर्धारित केंद्र पर संपर्क कर सुधार/नामांकन करा सकते हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*