
खगड़िया: जनता दरबार में 63 आवेदनों की हुई सुनवाई… हर आवेदन का निपटारा तय समय सीमा में अनिवार्य – आरती, एडीएम
खगड़िया: जनता दरबार में 63 आवेदनों की हुई सुनवाई… हर आवेदन का निपटारा तय समय सीमा में अनिवार्य – आरती, एडीएम
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ आज 29 अगस्त को डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता (ADM) आरती की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे। इस दौरान कुल 63 आवेदनों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पहुंचे आवेदनों में सर्वाधिक मामले भूमि विवाद, स्वास्थ्य सुविधा में गड़बड़ी और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याएँ थीं।
कई लाभुकों ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है, वहीं कुछ ने स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की कमी की शिकायत की। भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर एडीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। एडीएम आरती ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि “जनता दरबार में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें। आमजन को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक आवेदन का निष्पादन निर्धारित समयावधि में करना अनिवार्य है, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके और प्रशासन पर विश्वास मजबूत हो। जनता दरबार में आए लाभुकों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का प्रयास सराहनीय है। आम लोगों को सीधे उच्च पदाधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखने का अवसर मिल रहा है, जिससे समाधान की उम्मीद और मजबूत हो जाती है। अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर तबके तक समय पर पहुंचे. इसको लेकर प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार सहित संबंधित विभागों के कई अधिकारी भी उपस्थित थे.
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*