
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खगड़िया ने सहरसा को 5–0 से हराकर जीता हॉकी खिताब : विकास, सचिव
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खगड़िया ने सहरसा को 5–0 से हराकर जीता हॉकी खिताब : विकास, सचिव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज कोशी कॉलेज खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय अंतर-जिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैच खगड़िया और सहरसा की टीमों के बीच खेला गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करने तथा उनके जीवन और योगदान को स्मरण करने से हुई। इसके उपरांत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर कोशी कॉलेज के प्राचार्य चन्द्र आलोक, विप्लव रणधीर, रंजीत कांत वर्मा, इंजीनियर धर्मेन्द्र, डॉ. अमित आनंद, डॉ. एच. प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुधन भगत, युवा जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी तथा प्रद्युम्न सिंह, मनीष राय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुधन भगत ने कहा कि “हॉकी हमारे देश की आन, बान और शान है। मेजर ध्यानचंद जी ने अपने खेल से भारत को विश्व पटल पर सम्मान दिलाया, आज के खिलाड़ियों को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। डॉ. एच. प्रसाद ने कहा कि “खेल से अनुशासन, एकता और स्वास्थ्य मिलता है। समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है।प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि “खगड़िया और सहरसा की टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजन खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का माध्यम बनते हैं।”
इंजीनियर धर्मेन्द्र ने कहा कि “युवा पीढ़ी को मोबाइल और टीवी से बाहर निकलकर खेल के मैदान की ओर बढ़ना चाहिए। तभी देश को अच्छे खिलाड़ी और स्वस्थ नागरिक मिल पाएंगे।”
आज खेले गए मैच में खगड़िया ने सहरसा को 5–0 से पराजित किया। खगड़िया की ओर से यशराज, रजनीश, चंदन, हर्ष और दिलखुश ने एक-एक गोल दागा।खगड़िया टीम के कप्तान नीतीश कुमार ने कहा कि “यह जीत मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित है। हम प्रण लेते हैं कि खगड़िया का नाम सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे।मैच में अम्पायर की भूमिका अभय कुमार और खुशबू कुमारी ने निभाई। विजेता खगड़िया टीम को ट्रॉफी डॉ. एच. प्रसाद एवं डॉ. अमित आनंद ने प्रदान की, जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रद्युम्न सिंह एवं निष्णात प्रताप कर द्वारा दी गई।
अंत में जिला ओलंपिक संघ के सचिव विकास कुमार ने कहा कि *“आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरवशाली है, क्योंकि यह उस महानायक मेजर ध्यानचंद जी की जयंती है जिन्होंने अपने खेल कौशल और अदम्य समर्पण से न केवल भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई बल्कि खेल को देशभक्ति और अनुशासन का प्रतीक बना दिया। ध्यानचंद जी का जीवन हम सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है।खगड़िया की धरती हमेशा से खेल प्रतिभाओं से समृद्ध रही है। यहाँ के खिलाड़ियों ने लगातार अपनी मेहनत और संघर्ष से राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि खगड़िया के खिलाड़ी भविष्य में भी देश और राज्य का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगे।
जिला ओलंपिक संघ का लक्ष्य है कि हम स्थानीय स्तर पर और अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, ताकि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को अवसर मिले और वे अपनी प्रतिभा को निखारकर बड़े मंच पर पहुँच सकें। आने वाले दिनों में हम खगड़िया को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*